India

FLight Tickets 50% Off : भारत में फ़्लाइट टिकट हुए सीधे आधे दाम, इस AIRLINE ने शुरू किया ट्रेंड तो सबने की कटौती, इन रूट पर मिली है छूट

Published On September 07, 2022 11:47 PM IST
Published By : Pushplata Sachan

हो सकता है कि पिछले कई महीनों के हवाई किराए में बढ़ोतरी को देखते हुए आप अपनी यात्रा की प्लानिंग कैंसिल करते आए हों। लेकिन इस बार आपके लिए खुशखबरी है, आप आसानी से सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं। जी हां, कई एयरलाइन ने हवाई किराए में 50 फ़ीसदी तक की छूट की घोषणा की है।

आखिर बात क्या है?

आपको इस बात की खबर होगी कि बीते एक सितंबर को फेयर कैप की अनिवार्यता को भारत सरकार ने हटा लिया है। फेयर कैप का मतलब है कि सरकार ने हवाई किराए के न्यूनतम और अधिकतम सीमा पर लिमिट लगा दिया था। यानी कि तय किराए से अधिक और तय किराए से कम पैसा वसूलने की अनुमति एयरलाइन को नहीं थी। यह फैसला भारत सरकार ने कोरोना काल में लिया था ताकि एयरलाइन किराया वसूलते में मनमानी न करें।

GOOGLEADBLOCK

इन रूट पर मिली है छूट

अकासा एयर ने सभी राइट पर हवाई किराए जबरदस्त कटौती किया है। इसके अलावा IndiGo, गो फर्स्ट, एयर एशिया आदि एयरलाइन भी छूट दे रही हैं। गो-फर्स्‍ट, इंडिगो और एयर एशिया की तरफ से कोच्ची से बेंगलूरु का हवाई टिकट 1,100 से 1,300 रुपए में मिल रहा है।

वहीं अकासा की तरफ से मुंबई-बैंगलूरू रूट पर जहां 3,948 लगता था अब केवल 2,000-2,200 लग रहा है। मुंबई-अहमदाबाद का किराया 5,008 से घटाकर 1,400 रुपए हो गया है।

दिल्‍ली से लखनऊ के लिए 3,500-4,000 रुपए लगता था लेकिन अब केवल 1,900 से 2,200 रुपए लग रहा है। मुंबई – जयपुर के लिए 5,000 से 5,500 रुपए में टिकट था, जो अब 3,900 रुपए तक रह गया है।

 

किराए एयरलाइन सरकार यात्रा लेकिन किराया अकासा एशिया पिछले महीनों बढ़ोतरी देखते प्लानिंग कैंसिल खुशखबरी flight tickets 50 india half price airline started trend everyone got cut routes discounts
Related Articles