India

वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान : आटा, दाल-चावल समेत इन 14 चीजों पर नहीं लगेगा कोई जीएसटी!

Published On July 20, 2022 08:16 PM IST
Published By : Mega Daily News

जीएसटी बैठक के बाद वित्त मंत्री ने जानकारी दी थी कि 18 जुलाई से कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे. 18 जुलाई से तय की गई वस्तुओं के दाम में बदलाव भी हो गया है. लेकिन इस बीच आटा,चावल, डाल जैसी चीजों पर जीएसटी को लेकर लोगों में हुए कंफ्यूजन को दूर करते हुए वित्त मंत्री ने बड़ी जानकारी दी है.

GOOGLEADBLOCK

वित्त मंत्री ने दी जानकारी 

दरसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक लिस्ट शेयर करते हुए बताया है कि लिस्ट में मौजूद सभी 14 चीजों को यदि खुला (Loose) बेचा जाएगा, अर्थात बिना पैकिंग के बेचा जाएगा तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी. इसमें  दाल, गेहूं, बाजरा, चावल, सूजी और दही/लस्सी जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं.

वित्त मंत्री जीएसटी जानकारी चीजों जुलाई लिस्ट जाएंगे वस्तुओं बदलाव लेकिन आटाचावल लोगों कंफ्यूजन googleadblock finance minister made big announcement gst 14 things including flour lentils rice
Related Articles