India

Dollars vs Rupees : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 79.04 पर आया…

Published On July 05, 2022 06:11 PM IST
Published By : Mega Daily News

 

विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.04 पर आ गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.04 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट दर्शाता है।रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.95 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 105.14 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत गिरकर 113.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,149.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

मुकाबले अमेरिकी विदेशी रुपया गिरावट 7904 बाजार सोमवार कोषों बिकवाली मंगलवार शुरुआती कारोबार गयाअंतरबैंक मुद्रा dollars vs rupees rupee fell nine paise us dollar early trade
Related Articles