India

BJP से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कभी आप भी मोहब्बत की बात कर लिया करो मेरे भाई, हो गए ट्रोल

Published On May 22, 2022 10:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने देश में छिड़े ज्ञानवापी, मथुरा और भोजशाला के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ये कोई नयी बात नहीं है। जबसे RSS का गठन हुआ है तब से वो नफरत ही फैला रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से कहा कि कभी आप भी मोहब्बत की बात कर लिया करो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, रुपए का अवमूल्यन हो रहा है, देश पर कर्ज बढ़ रहा है और मोदी जी का ग्राफ गिरता जा रहा है, ऐसे में वो लोग क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस का जबसे गठन हुआ है तब से वो नफरत ही फैला रहे हैं और आज भी वही कर रहे हैं।

देश में जो संकट है उस पर बात नहीं करते: कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में जो संकट है बीजेपी वाले उस पर बात नहीं करते। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप लोग भी इस बारे में बात नहीं करते और उनकी बातों में बह जाते हैं। आज जो परिस्थितियां हैं आप लोग उस पर बात नहीं करते।” दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज देश को जरूरत है भाईचारे और प्रेम-सद्भाव की। उन्होंने BJP से कहा कि कभी आप भी मोहब्बत की बात कर लिया करो मेरे भाई।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन: दिग्विजय सिंह के इस बयान पर लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। तरुन शर्मा (@tsgwarau) नाम के यूजर ने लिखा, “जब वोट नफरत फैलाने से मिल रहा है तो फिर ये मोहब्बत की बात क्यों करे।” वहीं सत्या सिंह (@SatyaSi4462511) नाम के एक यूजर ने लिखा, “मोहब्बत तो दिग्गी करते है।” बबलू श्रीवास्तवा (@babalusrivasta1) ने लिखा, “अब बात भी आपकी “राय” से करे बीजेपी।”

भाजपा की नीयत साफ नहीं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे जो भी पैसा आएगा वह या तो संघ के कोष में या फिर बीजेपी के पार्टी कोष में जमा किया जाएगा। ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा ने शनिवार (21 मई) को मध्‍य प्रदेश बंद का ऐलान किया है, जिसे कांग्रेस ने समर्थन दिया है। आरक्षण के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “मध्य प्रदेश में साल 94 से पिछले पांच चुनावों में पिछड़ा वर्गों को 27आरक्षण मिलता था। बीजेपी की नीयत न पिछड़ा वर्गों के प्रति साफ है और न ही अनुसूचित जनजाति के प्रति। जानबूझकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।”

दिग्विजय प्रदेश कांग्रेस मुद्दे मोहब्बत उन्होंने मीडिया बीजेपी लोगों लिखा आरक्षण पिछड़ा पार्टी मुख्यमंत्री वर्गों ever talk love brother digvijay singh congress said bjp become troll sometimes also
Related Articles