India

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर हो रहा उपयोग

Published On August 23, 2022 08:28 AM IST
Published By : Mega Daily News

पूरे देश के साथ एक जुलाई से जम्मू कश्मीर में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन क्षेत्र में इसका असर कहीं पर भी देखने को नहीं मिल रहा है। इसके बाद भी न ही प्रदूषण कंट्रोल विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन इस ओर गंभीर नजर आ रहा है। पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिले के सभी बाजार में पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का जमकर उपयोग किया जा रहा है। दुकानदार हर सामान को पालीथिन में ही डाल कर दे रहे हैं। प्लास्टिक की पानी की बोतलें बिक रही हैं। इसके साथ-साथ प्लास्टिक के ग्लास भी बेचे व खरीदे जा रहे हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई को अमल में नहीं लाया जा रहा है। हर दुकानदार जमकर पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक को बेच रहा है। ग्राहक को पालीथिन में सामान डालकर भी दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोई भी कार्रवाई न होने के कारण पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करने वाले दुकानदारों के हौसले भी काफी बुलंद हो चुके हैं।

दुकानदारों पर नहीं हो रही कार्रवाई :

क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार हैं जो पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक को बचाने का कार्य पिछले काफी समय से कर रहे हैं। छोटे दुकानदार इन्हीं दुकानदारों से पालीथिन लेकर अपना कार्य चला रहे हैं, लेकिन आज तक कभी भी प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा इन दुकानदारों के प्रति किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई को अमल में नहीं लाया है। इस कारण से पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करने वाले दुकानदारों को हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं। ग्राहक भी कर रहे लापरवाही :

पालीथिन का जम कर हो रहा उपयोग

क्षेत्र में पालीथिन का जमकर उपयोग हो रहा है। हर दुकानदार ग्राहक को पालीथिन के बीच ही सामान डाल कर दे रहा है और ग्राहक भी बड़े ही चाव से सामान को पालीथिन में लेकर अपने घर की तरफ जा रहे है और घर जाकर सामान को घर के अंदर रखने के बाद पालीथिन को गलियों व नालियों में डाल रहे है। इससे नालियां भी बंद हो रही है। पर पालीथिन के उपयोग पर रोक के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। कार्रवाई का है नियम :

पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। कोई भी दुकानदार न तो पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर सकता है और न ही दुकानदार किसी ग्राहक को पालीथिन में सामान डालकर दे सकता है। ऐसे करने वाले दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है, लेकिन क्षेत्र में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। जिला प्रदूषण कंट्रोल अधिकारी मोहन सनेही का कहना है कि समय-समय पर हम दुकानों की जांच कर पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर रहे है। जो दुकानदार पालीथिन का उपयोग करते हैं, उनके प्रति कार्रवाई की जा रही है। अगर फिर भी दुकानदार पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक में ग्राहक को सामान दे रहे है और पालीथिन बेच रहे हैं, ऐसे दुकानदारों के प्रति कार्रवाई की जाएगी।

पालीथिन प्लास्टिक दुकानदार उपयोग कार्रवाई सामान ग्राहक दुकानदारों लेकिन क्षेत्र प्रति प्रतिबंध देखने प्रदूषण कंट्रोल despite ban single use plastic used fiercely heavily
Related Articles