India
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आतंकवाद फैलाने वालों को खुली चेतावनी, बनाया आतंकवाद से निपटने का प्लान
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को आतंकवाद फैलाने वालों को खुली चेतावनी दे दी है. वह शनिवार को एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शामिल रहे असम के सैनिकों को सम्मानित किया गया. यहां राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सीमा पार से देश को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने से वह पीछे नहीं हटेंगे.
सरकार आतंकवाद को उखाड़ फेंकेगी
सिंह ने कहा कि सरकार देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'भारत यह संदेश देने में सफल रहा है कि आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाएगा. अगर देश को बाहर से निशाना बनाया जाता है तो हम सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाएंगे.'
सैनिकों की वीरता की तारीफ
चीन के साथ हालिया गतिरोध में भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित वीरता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि दुनिया की कोई भी शक्ति 'भारत माता' के सिर को नहीं झुका सकती.' मामले में सेना की भूमिका पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि इस तरह की आलोचना से सैनिकों का मनोबल गिरता है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
सेना प्रमुखों से लगातार संपर्क में हैं रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं नियमित रूप से हमारे सशस्त्र बलों के प्रमुखों के संपर्क में हूं. मैंने उन्हें बताया कि मुझे क्या करना है और उन्होंने वही किया जो उन्हें करना था. उन्होंने भारत माता का सिर ऊंचा रखा है.' सिंह ने यह भी कहा कि पश्चिमी सीमा की तुलना में देश की पूर्वी सीमा पर वर्तमान में अधिक शांति और स्थिरता है क्योंकि बांग्लादेश एक मित्र पड़ोसी है.
घुसपैठ की समस्या खत्म
उन्होंने कहा, 'पश्चिमी सीमा की तरह भारत पूर्वी सीमा पर तनाव का सामना नहीं कर रहा क्योंकि बांग्लादेश एक मित्र देश है.' मंत्री ने कहा, 'घुसपैठ की समस्या लगभग समाप्त हो गई है. सीमा पर (पूर्वी सीमा) अब शांति और स्थिरता है.' सिंह ने रक्षा तैयारियों के लिए आवश्यक मजबूत सीमा बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्रयासों के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) की तारीफ की.
सीमाओं पर हो रहा है काम
उन्होंने कहा, 'हमारे पास अब मजबूत सीमा संरचना है, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना है और हम इस पर काम कर रहे हैं.' पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (आफस्पा) को हाल ही में वापस लिए जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी किसी स्थान की स्थिति में सुधार हुआ, सरकार ने ऐसा किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं केंद्रीय गृह मंत्री था, तब अरुणाचल प्रदेश (अधिकतर हिस्सों) और मेघालय से आफस्पा हटा दिया गया था. अब अमित शाह के तहत इसे असम के 23 जिलों और मणिपुर तथा नागालैंड में 15-15 थाना क्षेत्रों से हटा दिया गया है.
सेना को लेकर है ये गलतफहमी
यह उल्लेख करते हुए कि यह एक गलतफहमी है कि सेना हमेशा 'आफस्पा' को लागू रखना चाहती है, सिंह ने कहा, 'यह स्थिति है जो आफस्पा लगाए जाने के लिए जिम्मेदार है, सेना नहीं.' जम्मू-कश्मीर में लगातार आफस्पा जारी रहने पर मंत्री ने कहा, 'इसके लिए स्थिति जिम्मेदार है, सेना नहीं.' देश की रक्षा में सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों की भूमिका की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'सैनिक हमारी शक्ति हैं और पूर्व सैनिक एवं 'वीर नारी' (शहीदों की विधवाएं) हमारी प्रेरणा हैं.'