India

सुविधा: कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने की टेंशन ख़त्म, किसी दूसरे व्यक्ति को करें ट्रांसफर, नहीं होगी कोई दिक्कत

Published On October 13, 2022 10:06 AM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट नहीं है, लेकिन आपके परिवार में किसी दूसरे सदस्‍य के पास कंफर्म टिकट है. लेकिन वह किसी वजह से यात्रा नहीं कर पा रहा है तो आप उसके टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. इससे दो फायदे होंगे आप यात्रा कर सकेंगे और टिकट कैंसिल कराने का चार्ज भी नहीं भुगतना होगा. रेलवे ने ये खास सुविधा दी है. आइए जानते हैं कैसे आप भारतीय रेलवे की इस खास सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. 

यात्रियों को मिली खास सुविधा

रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ये समस्या सामने आती है कि टिकट बुक करने के बाद वो यात्रा नहीं कर पाते, ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना होता है और अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है. लेकिन तब कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दे रखी है. हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप रेलवे की इस सुविधा का कैसे फायदा उठा सकते हैं. 

परिवार के लोगों को करें ट्रांसफर

कोई यात्री अपना कन्फर्म टिकट अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य जैसे- पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट देनी होती है. इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया गया है. 

कम से कम इतनी देर पहले अप्‍लाई करें  

अगर यात्री कोई सरकारी कर्मचारी है और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वो ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट दे सकता है, ये टिकट उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट की गई है. अगर किसी शादी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है. ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है. यही सुविधा NCC कैडेट्स को भी मिलती है. 

सिर्फ एक बार मिलता है मौका 

भारतीय रेलवे का कहना है कि टिकटों का ट्रांसफर सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है, यानी अगर यात्री ने अपना टिकट एक बार किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया तो अब वो इसे नहीं बदल सकता, यानी अब किसी और को ये टिकट ट्रांसफर नहीं की जा सकती है. 

ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

टिकट का प्रिंट आउट निकालें.

नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं.

जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका ID प्रूफ जैसे आधार या वोटिंग आईडी कार्ड लेकर जाना होगा.

काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें.

ट्रांसफर सुविधा रेलवे यात्री लेकिन यात्रा ट्रेन कन्फर्म परिवार दूसरे यात्रियों सामने व्यक्ति लोगों रिक्वेस्ट convenience tension canceling confirmed ticket ends transfer another person problem
Related Articles