India

Bank Holiday In August 2022 : अगले महीने आ रही है बैंकों में लंबी छु​ट्टी, न अटके काम, अभी से कर लें प्लानिंग

Published On July 21, 2022 06:50 PM IST
Published By : Mega Daily News

हम आपको बताने जा रहे है कि अगले महीने यानि अगस्त में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। वो इसलिए क्योंकि इस महीने सबसे लंबा बैंक वीकेंड आना वाला है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के साथ—साथ राखी भी आने वाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन में आपको काम न अटक जाएं। इसके लिए ये जानना जरूरी है कि अगले महीने अगस्त में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

GOOGLEADBLOCK

अगस्त में लंबा वीकेंड 

भारत में बैंकों के लिए अगला लंबा वीकेंड अगस्त में है। बैंक क्रमश: दूसरे शनिवार, रविवार और स्वतंत्रता दिवस independence day 2022 के कारण 13 अगस्त, 14 और 15 अगस्त (शनिवार, रविवार और सोमवार) को लगातार तीन दिन बंद रहेंगे।

क्या होता है लंबा वीकेंड 

आपको बता दें जब कोई अवकाश दूसरे या चौथे शनिवार के बाद सोमवार या शनिवार के पहले शुक्रवार को पड़ता है, तो इस कंडीशन में एक लंबा वीकेंड माना जाता है। वो इ​​सलिए क्योंकि यहां शनिवार और रविवार के साथ एक छुट्टी और जुड़ जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने भारत में प्रत्येक महीने के लिए बैंक हॉलिडे की एक लिस्ट भी दी हुई है।

GOOGLEADBLOCK

हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी 

आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य-विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे (Longest Bank Holiday Weekend) के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश में अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे या बैंक हॉलिडे वीकेंड ​कब पड़ रहा है।

ये है देश का अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे वीकेंड

भारत में बैंकों के लिए अगला लंबा वीकेंड अगस्त में है। वो इसलिए बैंक क्रमश: दूसरे शनिवार, रविवार और स्वतंत्रता दिवस के कारण 13 अगस्त, 14 और 15 अगस्त (शनिवार, रविवार और सोमवार) को लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश में बैंक बंद होंगे। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। तो वहीं यूपी में चार दिनों का वीकेंड होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि यहां 12 अगस्त (गुरुवार) को रक्षा बंधन के दिन बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी 

आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 

वीकेंड हॉलिडे

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां 

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। (Bank Holidays In July 2022)  कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्‍यों और वहां के त्‍योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

 

अगस्त वीकेंड रविवार हॉलिडे रहेंगे अवकाश शनिवार महीने स्वतंत्रता इसलिए क्योंकि दूसरे holiday छुट्टियों कितने bank august 2022 long banks coming next month get stuck planning
Related Articles