India

Amul Price Hike : आम जनता को तगड़ा झटका : अमूल दूध के बढ़े दाम, ये हुए नए रेट्स, फटाफट करें चेक

Published On August 16, 2022 06:24 PM IST
Published By : Mega Daily News

आम जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बाद अब दूध की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. दरअसल, Amul दूध के दाम फिर से बढ़ गए हैं.अमूल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. आपको बता दें कि नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी. यानी कल से आपको अमूल मिल्क के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे.

GOOGLEADBLOCK

जानिए क्या हैं नए रेट्स?

अमूल कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में नए रेट्स लागू होंगे. कंपनी ने बताया है कि 500 ग्राम अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा की नई कीमत 500 ग्राम 25 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा अमूल शकित दूध की नई कीमत 500 ग्राम 28 रुपये हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि परिचालन लागत और दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते ये फैसला लिया गया है. 

GOOGLEADBLOCK

कंपनी ने दी जानकारी 

आपको बता दें कि इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस समय भी कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई का हवाला दिया था. 

कंपनी ने इस पर बयान दिया है कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है. अमूल ने एक बयान में कहा, ' लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है.' 

कंपनी रुपये बढ़ोतरी ग्राम वृद्धि पेट्रोलडीजल महंगाई प्रति होंगे googleadblock जानकारी बताया जाएगी उत्पादन फैसला amul price hike big blow general public milk prices increased new rates check quickly
Related Articles