Health

Vastu Tips For Tulsi : तुलसी के साथ घर में लगाएं यह पौधा, घर में आएगी सुख समृद्धि होगी तरक्की

Published On October 11, 2022 12:37 AM IST
Published By : Mega Daily News

घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। एक तो यह फोटो बहुत ही ज्यादा सकारात्मक माना जाता है और दूसरा इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है। यह पौधा काफी ज्यादा पवित्र होता है और इसके लगाने से घर में तरक्की आती है और सुख समृद्धि आती है।

Vastu Tips For Tulsi :तुलसी के साथ लगाएं ये शुभ पौधे-

तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है। इनकी कृपा से किस्‍मत का साथ मिलता है. धन-दौलत बढ़ती है। तुलसी के साथ-साथ कई ऐसे पौधे हैं जिसे लगाना शुभ माना जाता है और इससे तरक्की होती है।

शमी का पौधा: शमी के पौधे का संबंध शनि देव से है. यदि शनि की कृपा हो जाए तो रंक को राजा बनने में देर नहीं लगती है. इसलिए जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता के लिए शनि की कृपा जरूरी है.

काले धतूरे का पौधा: काले धतूरे के पौधे का संबंध शिव से है. मान्‍यता है कि शिव जी काले धतूरे के पौधे में वास करते हैं. इसलिए इस पौधे को घर में लगाएं. इससे पति पत्नी का रिश्ता बेहतर होगा और नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की होगी.

तुलसी ज्यादा धतूरे लगाना लगाने तरक्की पौधा संबंध इसलिए सकारात्मक दूसरा सकारात्मकता पवित्र समृद्धि vastu tips tulsi plant house happiness prosperity come
Related Articles