Health

यह सुपर ड्रिंक शुगर को तेजी से कंट्रोल करता है, बनाने का तरीका भी है आसान

Published On November 11, 2022 11:05 PM IST
Published By : Mega Daily News

आजकल डायबिटीज का शिकार हर दूसरा इंसान है. बॉडी में जब ब्लड शुगर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो उसे डायबिटीज कहते हैं. शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण पैर में छाले, नजर कम होना, अचानक वजन घटना, हृदय रोग, स्ट्रोक, किडनी फेलियर आदि जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है. इसलिए समय रहते शुगर के स्तर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसको पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. 

डायबिटीज में करें मेथी के पानी का सेवन

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए मे मेथी दाना फायदेमंद होता है. मेथी के बीज में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है. ये पाचन को धीमा करने में मदद करता है और ब्लड शुगर को मेंटेन रखता है. इसके अलावा मेथी कार्बोहाइड्रेट और चीनी को धीरे-धीरे एब्जॉर्ब करने में सहायक है जिससे ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को मेथी के पानी का सेवन करना चाहिए.

ऐसे बनाएं मेथी का पानी

शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए मेथी के पानी का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आपको रात में एक चम्मच मेथी के दाने को एक गिलास पानी में भिगोकर रखना है. अगले दिन सुबह उठकर इसे छानकर पिएं. आप चाहें तो रोज सुबह एक गिलास पानी में थोड़ा सा मेथी दाना डालकर उसे उबाल लें और फिर उसे छानकर पिएं.

इन तरीकों से भी कर सकते हैं मेथी का सेवन

आप मेथी पानी के अलावा मेथी को सब्जी, दाल आदि में मसाले के तौर पर डालकर सेवन कर सकते हैं. मेथी दाना को अंकुरित करके खाना भी एक अच्छा ऑप्शन हैं. यहीं नहीं आप चाहें तो मेथी पाउडर को पानी या फिर छाछ में डालकर पी सकते हैं.

डायबिटीज कंट्रोल डालकर ज्यादा इसलिए अलावा गिलास छानकर पिएं चाहें शिकार दूसरा इंसान छाले होना super drink controls sugar fast way make also easy
Related Articles