Health

हाई बीपी के मरीज के लिए जान लेवा है ये एक्सरसाइज, बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

Published On April 25, 2022 08:53 AM IST
Published By : Mega Daily News

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को एक्सरसाइज करनी चाहिए. जिससे बीपी को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को कुछ एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए. वरना उनके दिल पर प्रेशर पड़ने लगता है और अचानक हार्ट अटैक आ सकता है. आइए जानते हैं कि हाई बीपी के मरीजों को कौन-सी एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए.

हाई बीपी में इन एक्सरसाइज से रहना चाहिए दूर

वैसे तो एक्सरसाइज करने से बीपी (High BP) कंट्रोल में रहता है, लेकिन इसका भी एक सही तरीका है. दरअसल, जिन एक्सरसाइज को करने में काफी कम समय में बीपी काफी तेजी से बढ़ता है, ऐसी एक्सरसाइज हाई बीपी के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकती हैं. इन एक्सरसाइज में ज्यादा समय तक भारी वजन के साथ वेट लिफ्टिंग करना, स्प्रिंट करना, स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग, स्क्वैश आदि शामिल हैं.

परेशानी आने पर तुरंत रोक दें एक्सरसाइज

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अगर इनके अतिरिक्त किसी भी एक्सरसाइज को करते हुए हाई बीपी के मरीज को सिर घूमने, दर्द, अत्यधिक थकावट या उल्टी की समस्या हो रही है, तो एक्सरसाइज को तुरंत रोककर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये सभी एक्सरसाइज

-वॉकिंग

-जॉगिंग

-हल्की गति से रस्सी कूदना

-एरोबिक्स एक्सरसाइज

-डांस करना

हाई बीपी के मरीज एक्सरसाइज करते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल

-एक्सरसाइज को धीमी गति से शुरू करें.

-बीपी ज्यादा बढ़ने पर धीरे-धीरे एक्सरसाइज बंद कर दें.

-अपने शरीर की सेहत का पूरा ध्यान दें.

-ज्यादा टेंशन न लें और भारी-भरकम एक्सरसाइज न करें.

-जरूरत से ज्यादा देर तक एक्सरसाइज न करें.

एक्सरसाइज मरीजों प्रेशर चाहिए ज्यादा करें कंट्रोल लेकिन जानते करना डाइविंग तुरंत जिससे मिलती पड़ने exercise life threatening high bp patients increases risk heart attack
Related Articles