Health

कम उम्र में मां बनने के हो सकते हैं ये नुकसान, जानें प्रेग्नेंसी में क्या हो सकती है परेशानी

Published On October 09, 2022 12:15 PM IST
Published By : Mega Daily News

अगर प्रेग्नेंसी कम उम्र में हो तो इसे टीनेज प्रेग्नेंसी कहा जाता है. टीनेजर्स बहुत मैच्योर नहीं होते और इस उम्र में प्रेग्नेंसी उनके और होने वाले बच्चे दोनों की सेहत के लिहाज से सही नहीं होती. कम उम्र में प्रेग्नेंसी होने पर सिचुएशन हैंडल करने में लड़कियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी उम्र कम है और आप इन समस्याओं से सुरक्षित रहना चाहती हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि टीनेज में प्रेग्नेंसी के क्या प्रभाव देखने को मिलते हैं.

GOOGLEADBLOCK

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

कम उम्र में प्रेग्नेंसी के चलते हाई ब्लड प्रेशर (pre-eclampsia) की समस्या हो सकती है. ब्लड प्रेशर अगर लगातार ज्यादा बना रहे, तो यह किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है और होने वाले बच्चे के लिए भी यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

GOOGLEADBLOCK

डायबिटीज की हो सकती है पेरशानी-

कम उम्र में मां बनने पर एक नहीं, बल्कि कई हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस उम्र में प्रेग्नेंसी होने पर डायबिटीज के साथ कई और स्वास्थ्य समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं.

हो सकता है प्री-मैच्योर बेबी-

कम उम्र में मां बनने पर बच्चे के प्रीमैच्योर होने की आशंका भी बढ़ जाती है. साथ ही बच्चे का वजन भी कम हो सकता है. इसकी वजह से बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर भी असर पड़ सकता है.

बच्चे का मानसिक विकास हो सकता है प्रभावित-

कई मामलों में पाया गया है कि कम उम्र में मां बनने पर बच्चे का मानसिक विकास बुरी तरह प्रभावित होता है. कम उम्र में मां बनने से कई बार करियर ग्रोथ पर असर पड़ता है जिसके चलते मां स्ट्रेस में भी आ सकती हैं.

प्रेग्नेंसी बच्चे समस्याओं प्रेशर मानसिक विकास टीनेज सामना पड़ता देखने googleadblock समस्या डायबिटीज टीनेजर्स मैच्योर disadvantages becoming mother young age know problem pregnancy
Related Articles