Health

Skin Care Tips : चेहरे पर रोजाना लगाएं बेसन और शहद, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Published On July 26, 2022 07:37 PM IST
Published By : Mega Daily News

चेहरे पर बेसन और शहद लगाने से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. यह कॉम्बिनेशन कई केमिकल युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से बेहतर साबित हो सकता है. शहद को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. वहीं शहद में भी एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. वहीं अगर आप चेहरे पर बेसन और हल्दी को मिलाकर लगाते हैं तो यह कॉम्बिनेशन चेहरे के लिे बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि रोजाना चेहरे पर बेसन और शहद लगाने के क्या फायदे होते हैं? चलिए जानते हैं. 

चेहरे पर बेसन और शहद लगाने के फायदे-

GOOGLEADBLOCK

मुंहासे और दाग-धब्बे दूर करे-

बेसन और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है. इससे स्किन के रोम छिद्रों की भी गहराई से सफाई होती है. अपने एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों के चलते यह मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद करता है.इसके साथ ही स्किन को रंगत को भी सुधारता है. 

GOOGLEADBLOCK

सॉफ्ट और क्लीयर स्किन करे-

बेसन में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. दोनों ही आपकी स्किन के लिए एक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं. यह स्किन में नमी को लॉक करने में मदद करते हैं और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है. इससे आपकी स्किन कोमल बनती है.

टैनिंग और पिगमेंटेशन दूर होती है-

बेसन और शहद चेहरे में कालेपन , काले पैचिस, टैनिंग, पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करते हैं. यह कॉम्बिनेशन स्किन की रंगत में सुधार करता है और स्किन की असमान रंगत को ठीक करता है. इससे आपको साफ और दमकती स्किन मिलती है.

चेहरे की स्किन टाइट होती है-

यह कॉम्बिनेशन आपके चेहरे पर लगाने से चेहरे की स्किन टाइट होती है जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम नजर आती हैं. बेसन और शहद लगाने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं औप आप जवां नजर आते हैं.

स्किन चेहरे लगाने कॉम्बिनेशन छुटकारा साबित गुणों एंटीऑक्सीडेंट्स मिलाकर googleadblock मिलती पिगमेंटेशन समस्याओं केमिकल युक्त skin care tips apply gram flour honey face daily get rid problems
Related Articles