Health

Skin Care : Face के दाग-धब्बा इन 4 नेचुरल चीजों से स्किन को रखती हैं स्पॉटलेस

Published On October 22, 2022 12:29 PM IST
Published By : Mega Daily News

स्पॉटलेस स्किन के अलावा मीरा की स्किन का टेक्सचर भी बहुत अच्छा है और इसीलिए, लड़कियां मीरा के स्किन केयर सीक्रेट्स जानने के लिए परेशान रहती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि स्टार वाइफ और बिजनेसवूमेन होने के बावजूद मीरा अपनी स्किन केयर के लिए शॉर्टकट्स की मदद नहीं लेतीं। वे कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आज भी घरेलू नुस्खों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं

दूध

कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से ना केवल पोर्स में बैठी गंदगी साफ होती है बल्कि इससे स्किन एक्सफलिएट भी होती है। इसके अलावा सनबर्न और ड्राई पैचेस भी आराम दिलाता है कच्चा दूध। 

हनी-हल्दी का फेस पैक

शहद नेचुरल मॉश्चराइजर है वहीं हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो पिम्पल्स और बैक्टेरिया की समस्या से राहत दिलाते हैं। 

गुड़हल के फूलों का हेयर पैक

बालों के लिए मीरा राजपूत हिबिस्कस या गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करती हैं। नारियल का तेल, मेथी के बीज, करी पत्ता, आंवले का जैसी चीजों के सा गुड़हल के फूल और पत्तियां मिक्स करके मीरा हेयर पैक बनाती हैं और उसे बालों पर लगाती हैं।

स्किन इस्तेमाल गुड़हल अलावा नेचुरल फूलों बालों स्पॉटलेस टेक्सचर अच्छा इसीलिए लड़कियां सीक्रेट्स जानने परेशान skin care face stains keep spotless 4 natural things
Related Articles