Health

Health Tips: सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है पानी पुरी, हो सकती है बड़ी बीमारी

Published On October 06, 2022 12:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

Health Tips: टाइफाइड फीवर एक इंफेक्शन है. समय पर ट्रीटमेंट ना किया गया तो इसके लक्षण बिगड़ सकते हैं.

मॉनसून का मौसम शुरू होते ही कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है जिसमें से एक है टाइफाइड.

फिलहाल तेंलगाना में टाइफाइड ने कोहराम मचाया हुआ है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने फेमस स्ट्रीट फूड पानी पूरी को जिम्मेदार ठहराया है. मई में, तेलंगाना में टाइफाइड के 2,700 मामले सामने आए थे. वहीं, जून में 2752 केस सामने आए.

Health Tips

पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने टाइफाइड को “पानी पूरी डिजीज” कहा है. ऐसे में सरकार मानसून के दौरान लोगों को स्ट्रीट फूड खासकर पानी पूरी से दूर रहने की सलाह दे रही है.

डॉ राव ने यह भी कहा कि पानी पूरी बेचने वाले दुकानदारों को स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए और सिर्फ साफ पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए.  

दूषित पानी, खाना और मच्छर मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया  और वायरल फीवर के मुख्य कारण हैं. तेलंगाना में डायरिया के 6,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और डेंगू के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है.

टाइफाइड health बीमारियों स्ट्रीट तेलंगाना मामले सामने डायरिया tips इंफेक्शन ट्रीटमेंट लक्षण बिगड़ मॉनसून बढ़ने pani puri harmful big disease
Related Articles