Health

बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं यह चमत्कारी तरीका, ज्यादा समय तक नहीं रहेगा गंजापन

Published On October 11, 2022 12:30 PM IST
Published By : Mega Daily News

बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं यह चमत्कारी तरीका, नहीं तो ज्यादा समय तक नहीं रहेगा गंजापन घरेलू उपचार घर पर ही हेयर फॉल ऑयल तैयार करें। कभी धूल और गंदगी बालों को नुकसान पहुंचाती है तो कभी बालों की ठीक से देखभाल न करने पर यह खराब हो जाती है। ऐसे में जहां हर दिन आपके हाथों से बालों का एक गुच्छा निकल रहा हो या आपके खुद के बाल बिस्तर, बाथरूम या सोफे पर पड़े हों, तो बालों का झड़ना रोकने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाना ही बेहतर है। बालों का झड़ना रोकने के लिए आप घर पर ही असरदार तेल बना सकते हैं। इन तेलों को लगाने से न सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।

GOOGLEADBLOCK

घरेलू नुस्खों से बालों का झड़ना रोकें

प्याज का तेल

बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। इसका जूस बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। वहीं, प्याज का तेल भी कम असरदार नहीं है। लेकिन बाजार में बिकने वाले प्याज के तेल की जगह आप इस तेल को घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं.

GOOGLEADBLOCK

इस तरह बनाया जाता है प्याज का तेल

प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को पीस कर पेस्ट बना लें। फिर उसमें नारियल का तेल डालकर धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं। लगभग 20 से 25 मिनट के बाद, गर्मी से हटा दें और रात भर छोड़ दें और छानने के बाद, अगले दिन का उपयोग करना शुरू करें। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

गुड़हल का तेल

गुलहड़ का तेल भी नारियल के तेल में मिलाकर तैयार किया जाता है। इस तेल को बनाने के लिए गुलहड़ के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले नारियल का तेल लें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें। फिर गुड़हल के फूल को पीसकर पतला पेस्ट बना लें। फिर इस तेल को उबाल लें और फिर इसे आंच से उतार लें और ठंडा होने दें और फिर इसे किसी बोतल में भर लें. बालों का झड़ना रोकने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर बालों का तेल कैसे बनाएं

बालों का झड़ना रोकने के लिए आप प्राकृतिक तरीके से बालों का प्राकृतिक तेल बना सकते हैं। जो बालों के झड़ने का बेहतर इलाज है। आइए, जानते हैं घरेलू हेयर ऑयल बनाने का तरीका।

आंवला तेल

आंवला विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है। आप कुछ आंवला काट लें और इसे एक घंटे के लिए धूप में सूखने दें। फिर एक कड़ाही में बराबर मात्रा में नारियल का तेल और तिल का तेल गर्म करें और उसमें कटा हुआ आंवला डालकर धीमी आंच पर पकाएं। करीब 10 मिनट तक उबालने के बाद इस तेल को किसी बोतल में भरकर हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करें।

एलोवेरा का तेल

बालों के की समस्या के लिए आप एलोवेरा का तेल भी बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप एलोवेरा जेल और आधा कप नारियल का तेल लेकर एक पैन में अच्छी तरह गर्म करें। फिर ठंडा हफ्ते में दो बार लगाएं।

बालों झड़ना प्याज रोकने करें नारियल घरेलू इस्तेमाल आंवला बनाने एलोवेरा तैयार बेहतर असरदार ग्रोथ follow miraculous method stop hair fall baldness last long
Related Articles