तिल्ली की बीमारी क्या होती है-What Is Enlarged Spleen?

तिल्ली आपकी बाईं पसलियों (Rib cage) के नीचे होता है और आप इसे पेट से जुड़ा हुआ अंग समझ सकते हैं। जब यही तिल्ली बढ़ने लगती है तो इसे तिल्ली की बीमारी (Splenomegaly) या तिल्ली बढ़ने की बीमारी (enlarged spleen or spleen enlargement) कहते हैं। दरअसल, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि तिल्ली का काम है ब्लड सेल्स को स्टोर करना और एंटीबॉडी बनाने में मदद करना। इसके अलावा ये एंटीबॉडी को फिल्टर करती और हीमोग्लोबिन में आयरन का रीसाइक्लिंग करती है। ऐसे में जब तिल्ली बढ़ जाती है तो, शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और आप आसानी से बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं।

तिल्ली की बीमारी का कारण-What Can Cause Splenomegaly

तिल्ली की बीमारी के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि ज्यादा शराब पीने और दूषित भोजन करना, वायरल इंफेक्शन के कारण जैसे मोनोन्यूक्लिओसिस, दिल की अंदरूनी परत में संक्रमण के कारण या एंडोकार्डिटिस के कारण, मलेरिया, लिवर सिरोसिस के कारण, विभिन्न प्रकार के एनीमिया के कारण,मेटाबोलिज्म से जुड़ी बीमारियों के कारण और ऑटोइम्यून स्थितियां, जैसे ल्यूपस की वजह से।

1. ऊपरी बाएं पेट में दर्द या बाएं कंधे का दर्द-Pain In The Upper Left Abdomen

तिल्ली जब बढ़ने लगती है तो ये पेट को दबाने लगती है। इससे ऊपरी पेट में तेज दर्द हो सकता है जो कि बढ़ने पर बाएं कंधे की तरफ भी महसूस होता है। इसकी वजह से आपको अपने शरीर पर ऊपर की तरफ भी दर्द महसूस हो सकता है। क्योंकि ये पसलियों के ऊपर है तो ये दर्द और तेज महसूस हो सकता और लग सकता है कि ये फेफड़ों के आस-पास भी हो रहा हो।

2. जलन और कब्ज की समस्या-Constipation

जब तिल्ली बढ़ती है तो आपको थोड़ा सा खाने के बाद ही ऐसा लगता है कि आपका पूरा पेट भर गया हो। इसके अलावा तिल्ली जब बढ़ती जाती है तो ये और अंगों को दबाती है और फिर इसके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करती है। इससे खाना सही से नहीं पचता है और कब्ज की समस्या होने लगती है। इसके अलावा बाइल जूस के बढ़ने और सही से ना इस्तेमाल होने की वजह से आपको जलन हो सकती है। 

3. एनीमिया और चक्कर आना-Anemia And Dizziness

एनीमिया में शरीर में खून की कमी हो जाती है। पर जब हम बात तिल्ली बढ़ने की करते हैं तो, तिल्ली जैसे-जैसे बढ़ती है रेड ब्लड सेल्स को खून से बाहर करती जाती है। इससे शरीर में एनीमिया की स्थिति आ जाती है। इससे आपको कमजोरी, थकान, सिर दर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं महसूस हो सकती हैं।

Trending Articles