Health

क्या आप जानते हैं कांच की बोतल में पानी पीने के फायदे, जानेंगे तो प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना छोड़ देंगे

Published On November 11, 2022 10:53 PM IST
Published By : Mega Daily News

प्लास्टिक के आविष्कार से दुनिया में कई तरह के काम आसान हो गए लेकिन हम सब जानते हैं कि इसे नष्ट करना एक तरह से नामुमकिन है. आज यह प्लास्टिक लगभग सभी के जीवन से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर जुड़ा हुआ है और लोगों जीवन में कई विनाशकारी प्रभाव दिखा रहा है. इसके नुकसान को समझते हुए भी लोग प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते हैं. प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. इसके बदले में आप कांच की बोतल या गिलास का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे.

कांच की बोतल या गिलास में पानी पीने के फायदे

1. कांच की गिलास या बोतल में पानी पीने से शरीर को प्लास्टिक की बोतल के जैसे नुकसान नहीं होता है. इसमें पानी स्टोर करके रखने से पानी के स्वाद या गंध में कोई चेंज नहीं आता है जबकि प्लास्टिक की बोतल में पानी का स्वाद और उसकी गंध बदल जाती है.

2. प्लास्टिक के बोतल बनाने में खतरनाक कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए नुकसानदेय साबित होते हैं, जबकि कांच की बोतल और गिलास बनाने में किसी खतरनाक कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए कांच के गिलास या बोतल में पानी पीना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.

3. कांच की बोतल को साफ रखना आसान होता है. गर्म पानी से भी इसे धोकर इस्तेमाल किया जाता है, जबकि प्लास्टिक की बोतल गर्म पानी में पिघल कर कई तरह के खतरनाक कैमिकल्स को रिलीज करती है. कांच की बोतल में तापमान काफी देर तक मेंटेन रहता है जबकि प्लास्टिक के बोतल  में गर्म पानी रखना नुकसानदेय होता है.

प्लास्टिक इस्तेमाल गिलास नुकसान खतरनाक फायदे स्वाद बनाने कैमिकल्स नुकसानदेय आविष्कार दुनिया लेकिन जानते नामुमकिन know benefits drinking water glass bottle stop plastic
Related Articles