Health

Diabetes के मरीज खाने में न होने दें इस मिनरल की कमी, Blood Sugar Level होगा मेंटेन

Published On July 24, 2022 07:01 PM IST
Published By : Mega Daily News

 अगर आपको डायबिटीज है तो जाहिर सी बात है कि आप ब्लड शुगर लेवल मेंटेन करने के लिए तमाम कोशिशें करते होंगे, साथ ही हेल्दी फूड्स के जरिए सेहत को बेहतर रखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपनी डेली डाइट में क्रोमियम को शामिल करेंगे तो काफी फायदा होगा. ये मिनिरल वैसे से ज्यादातर खाने में होना जरूरी है, लेकिन मधुमेह मरीजों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. क्रोमियम की मदद से इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर किया जा सकता है.

GOOGLEADBLOCK

इन चीजों में मिलता है क्रोमियम

1. बींस (Beans)

बींस एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हमारे घरों में होता है. इसमें क्रोमियम के साथ-साथ डायट्री फाइबर्स और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं. इसमें पाए जाने वाली एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है.

GOOGLEADBLOCK

2. ब्रोकोली (Broccoli)

ब्रोकोली को आप डेली डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं, इसे सब्जी या सलाद दोनों तरह से खाया जा सकता है. इसमें क्रोमियम के अलावा विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ब्रोकोली में मौजूद एंटीआक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है जिससे ग्लूकोज लेवल और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस घट जाता है.

3. सीफूड (Seafood)

समंदर में पाए जाने वाले कई जीवों में क्रोमियम पाया जाता है, जिसकी मदद से एथेरोस्क्लेरोसिस और हार्ट डिजीज से पीड़ित मरीजों को फायदा होता है. नॉन वेज फूड्स खाने वाले लोगों के लिए ये इस खास मिनरिल्स की जरूरत को पूरा करता है, मधुमेह के मरीजों को इसे जरूर रोजाना की डाइट में शामिल करना चाहिए.

4. होल ग्रेन (Whole Grain)

शरीर में क्रोमियम की जरूरत को पूरा करने के लिए हमें साबुत अनाज की जरूरत होती है. ये ग्लूकोज सेंसिटिविटी को बेहतर कर देता है और टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को इसे जरूर खाना चाहिए. आर मक्का और बाजरा को भी ट्राई कर सकते हैं.

क्रोमियम मरीजों बेहतर इसमें ब्रोकोली जरूरत डायबिटीज फूड्स शामिल फायदा मधुमेह सेंसिटिविटी googleadblock सब्जी प्रॉपर्टीज let diabetes patients eat mineral deficiency blood sugar level maintained
Related Articles