Health

कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है

Published On April 14, 2022 12:43 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 299 न‌ए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49हो गई. राहत की बात ये है कि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

क्या कहता है आंकड़ा?

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12,022 लोगों के टेस्ट किए गए और 173 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 814 एक्टिव मामले (Corona Active Cases) हैं. आपको बता दें कि 11 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 2.7थी. हालांकि 12 अप्रैल को घटकर 1.71हो गई. लेकिन 13 अप्रैल को संक्रमण दर (Infection Rate) एक बार फिर बढ़कर 2.49हो गई है.

स्कूलों पर भी पड़ रहा असर

कुछ स्कूलों में कई बच्चों और टीचर्स के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया. आपको बता दें कि दिल्ली उन 4 राज्यों में तीसरे नंबर पर है जिनमें कोरोना वायरस महामारी (Pandemic) एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है.

दिल्ली कोरोना अप्रैल संक्रमण स्कूलों मामले 249 corona पॉजिटिविटी देखने सरकार delhi government द्वारा आंकड़ों virus spreading rapidly
Related Articles