Health

जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन करने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है

Published On July 01, 2022 01:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

बादाम का सेवन करने से वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने  तक कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन अगर आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो यह फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. 

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बादाम को काफी हेल्दी माना जाता है.वहीं सीमित मात्रा में बादाम का सेवन करने से वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने  तक कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन अगर आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो यह फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. जी हां जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन करने से शरीर का वजन भी बढ़ सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि जरूरत से ज्यादा बादाम का सेवन करने से सेहत को क्या-क्या नुकसान पहुंच सकता है.

अधिक मात्रा में बादाम खाने के नुकसान-

बढ़ सकता है वजन-

क्या आपको पता है कि 28 ग्राम बादाम में लगभग 164 कैलोरीज होती है. ऐसे में अगर आप अन्य डेली के आहार के साथ बादाम का अधिक सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर के वजन को बढ़ा सकता है. इसलिए कोशिश करें कि पूरे दिन में 5 से 6 पीस ही बादाम का सेवन करें.

कब्ज की समस्या हो सकती है-

बादाम फाइबर से भरपूर होते हैं. बादाम में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है . फाइबर सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन अधिक फाइबर सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. इसलिए अगर आप बादाम का अधिक सेवन करते हैं तो पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है इसके कारण आपको दस्त, पेट में सूजन और पेट में ऐंठन भी हो सकती है.

किडनी स्टोन होने का खतरा-

बादाम आंतों में घुलनशील ऑक्सालेट से भरपूर होता है. शरीर में अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीलेट होने से किडनी में पथरी होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ सकती है. इसलिए बादाम का सीमित मात्रा में सेवन करें.

एलर्जी की समस्या-

बादाम या फिर नट्स के सेवन से कुछ लोगों को एलर्जी की शिकायत होती है. अगर आपको नट्स से एलर्जी है तो बादाम का सेवन करने सेस बचें. कुछ लोगों को बादाम के सेवन से ओरल एलर्जी सिंड्रोम की समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको गले में खराश, होंठों पर सूजन जैसी समस्या हो सकती है.

बादाम मात्रा समस्या फाइबर एलर्जी लेकिन नुकसान ज्यादा इसलिए घटाने इम्यूनिटी बूस्ट फायदे मिलते फायदा eating almonds worsen health know many eat day consuming excess harm
Related Articles