सर्दियों में लोगों के होंठ फट जाने की समस्या आम है. काफी लोग इस समस्या के निदान के लिए नाभि में तेज डालने को कहते हैं. खासकर नाभि में जैतून का तेल लगाने की सलाह दी जाती है. क्या ऐसा करना वाकई फायदेमंद होता है. क्या सर्दियों के मौसम में जैतून के तेल को नियमित तौर पर लगाना चाहिए. आइए आज हम इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते हैं. 

नाभि में जैतून तेल लगाने के फायदे (Nabhi me Jaitun ka Tel Lagane ke Fayde)

दिल की सेहत को बनाता है मजबूत 

नाभि में जैतून का तेल लगाने से दिल की सेहत को मजबूती मिलती है. इसकी वजह ये है कि इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो हार्ट के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती हैं. इस उपाय को आजमाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें. 

बालों और स्किन का सूखापन हो जाएगा खत्म

जैतून के तेल (Jaitun ka Tel) में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. रोजाना सोते समय नाभि में यह तेल लगाने से बालों और स्किन का सूखापन खत्म हो जाते हा और चेहरे पर रौनक आने लगती है. इससे होंठ फटने की समस्या भी दूर हो जाती है. 

ज्वाइंट पेन से मिल जाएगी राहत

अगर किसी को जोड़ों के दर्द की समस्या रहती है तो उसके लिए भी जैतून का तेल (Jaitun ka Tel) बढ़िया माना जाता है. सोने से पहले नाभि में यह तेल लगाने से काफी आराम मिलता है. ऐसा करने से ज्वॉइंट पेन काफी हद तक कम होना शुरू हो जाता है.

गैस-एसिडिटी से मिलती है मुक्ति 

खराब लाइफस्टाइल की वजह से अगर आपका पेट अक्सर गड़बड़ रहता है तो आप नाभि पर जैतून का तेल (Jaitun ka Tel) लगाकर इसका उपाय कर सकते हैं. ऐसा करने से गैस-एसिडिटी की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है. इससे आपको तुरंत राहत मिल जाती है.

Trending Articles