Entertainment

Upcoming Movie : भयंकर ट्रोलिंग के बाद शुरू हुआ ‘आदिपुरुष’ का बायकॉट,टीजर लॉन्च होने पर भड़के मंत्री और यूजर

Published On October 06, 2022 02:02 PM IST
Published By : Mega Daily News

 प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म की तारीफ हो रही थी। लेकिन जैसी हो इस फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया। फिल्म का टीजर लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है, जिस वजह से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। इंटरनेट पर फिल्म से जुड़े कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब इस फिल्म का बायकॉट भी शुरू हो गया, जो मेकर्स के एक बहुत बड़ी सिरदर्दी बन सकती है। 

GOOGLEADBLOCK

दरअसल, ओम राउत के निर्देशन में बन रही ‘आदिपुरुष’ एक बिग बजट फिल्म है और इसी वजह से इस फिल्म का टीजर भी काफी भव्य तरीके से पेश किया गया है। फिल्म का टीजर राम नगरी अयोध्या में रिलीज हुआ। लेकिन आते ही लोगों के निशाने पर आ गया। टीजर में सैफ अली खान के ‘रावण’ वाले लुक को लोगों ने बुरी तरह रिजेक्ट कर दिया। कई लोगों ने माना है कि सैफ अली खान रावण नहीं खिलजी लग रहे हैं। तो कुछ लोगों ने रावण के पुष्पक विमान को हॉलीवुड का कॉपी बताया है। 

GOOGLEADBLOCK

कई लोगों को राम बने प्रभास का अंदाज भी कुछ खास पसंद नहीं आया। कुछ लोगों ने प्रभास को इसी वजह से ट्रोल किया है क्योंकि अभिनेता टीजर में लेदर की चप्पल पहने दिखे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘देखो लेदर की चप्पल पहना दी भगवान श्री राम जी को श्री राम का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान।’

कि 450के बजट में बन रही ‘आदिपुरुष’ को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, ठ, देवदत्त नागे की मुख्य भूमिका है

फिल्म लोगों ‘आदिपुरुष’ प्रभास लेकिन रिलीज मेकर्स ट्रोल googleadblock चप्पल अपकमिंग एक्साइटेड मीडिया लगातार तारीफ upcoming movie boycott adipurush started fierce trolling ministers users furious launch teaser
Related Articles