Entertainment

TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने किसे बुलाया गिरगिट?, पोस्ट पर यूजर्स ने लिए मजे, पूछा- ये असित मोदी हैं क्या?

Published On August 20, 2022 07:37 PM IST
Published By : Mega Daily News

शैलेश की शैली से निकली ये रचना किसके लिए है ये तो एक्टर ही बेहतर जानते होंगे. मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहिचक अपना जवाब सामने रखा. लोगों को यकीन है कि शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस पोस्ट के जरिए प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधा है. जानें शैलेश की पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है.

GOOGLEADBLOCK

पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा इन दिनों गायब हैं. उनके शो छोड़ने की खबरें हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच कोल्ड वार टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फैंस दोनों की हर बात को एक-दूसरे पर तंज ही समझ रहे हैं. अब शैलेश लोढ़ा की नई इंस्टा पोस्ट को ही ले लीजिए. एक्टर के cryptic पोस्ट को यूजर्स तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तंज मान रहे हैं.

GOOGLEADBLOCK

शैलेश लोढ़ा ने पोस्ट में क्या लिखा?

शैलेश की पोस्ट ही कुछ ऐसी है जिसे पढ़कर महसूस होता है कि उन्होंने किसी पर निशाना साधा है. शैलेश की ये पोस्ट गिरगिट के नाम है. अपनी पोस्ट में गिरगिट की फोटो के साथ शैलेश लोढ़ा ने कविता लिखी- मैंने गिरगिट से पूछा, क्यों हो उदास? वो बोला, रंग बदलने की एक ही कला तो थी मेरे पास. लेकिन देखो ना ये दौर कैसा बेईमान हो गया, अब रंग बदलने वाले को लोग गिरगिट नहीं कहते. कहते हैं कि देखो ये इंसान हो गया.

यूजर्स ने किए कमेंट्स

शैलेश की शैली से निकली ये रचना किसके लिए है ये तो एक्टर ही बेहतर जानते होंगे. मगर सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहिचक अपना जवाब सामने रखा. लोगों को यकीन है कि शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस पोस्ट के जरिए प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधा है. एक यूजर ने लिखा- सर जब से आपने तारक मेहता छोड़ा है आप बहुत दुखी पोस्ट और स्टोरी डालते हो. सब कुछ ठीक है ना? दूसरे ने लिखा- इनडायरेक्टली असित मोदी. एक शख्स लिखता है- कटाक्ष सीधा प्रोड्यूसर पर ?. लोगों के मुताबिक गिरगिट कोई और नहीं असित मोदी हैं. यूजर्स ने शैलेश लोढ़ा की इस रचना की तारीफ की है.

शैलेश लोढ़ा की वापसी के इंतजार में फैंस

कई लोग तारक मेहता में शैलेश लोढ़ा के वापसी की बात करते दिखे. वे एक्टर को शो में लौटने की गुहार लगाते नजर आए. शख्स ने लिखा- आप जबरदस्त हो सर जी मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपके बिना तारक मेहता का उल्टा चश्मा अधूरा है आप कब वापसी करोंगे सर ❤️❤️❤️. अब शैलेश लोढ़ा का तो शो में आना मुश्किल दिख रहा है. मेकर्स और एक्टर के बीच तनाव जगजाहिर हो चुका है. शैलेश से पहले दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा है. जिस तरह से बैक टू बैक बड़े स्टार्स ये शो छोड़ रहे हैं मेकर्स चिंतिंत हैं. सुनने में तो ये भी आया है कि असित मोदी ने नया कॉन्ट्रैक्ट बनाया है जिससे शो छोड़ना स्टारकास्ट के लिए आसान नहीं होगा.

शैलेश लोढ़ा पोस्ट मेहता एक्टर यूजर्स प्रोड्यूसर गिरगिट लोगों निशाना उल्टा चश्मा लिखा वापसी निकली tmkoc shailesh lodha call chameleon users enjoyed post asked asit modi
Related Articles