Entertainment

TMKOC : तारक मेहता के 'टप्पू' राज अनादकट को है बोल्ड सीन करने से परहेज, इस डायरेक्टर संग करना चाहते हैं फिल्में

Published On August 20, 2022 08:08 PM IST
Published By : Mega Daily News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनादकट ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो ओटीटी में काम तो करना चाहते हैं पर बोल्ड सीन करने में वो सहज नहीं हैं टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल प्ले करने वाले राज अनादकट घर-घर में काफी पॉपुलर हैं। पिछले दिनों खबर आई कि राज ने तारक मेहता को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार राज अब ओटीटी में डेब्यू करना चाहते हैं पर वो आजकल वेब सीरीज में चल रहे कंटेंट से परेशान हैं क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स करने से परहेज हैं।

GOOGLEADBLOCK

 इंटरव्यू में राज अनादकट ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं। मैं खुद को किसी भी जॉनर और मीडियम में बांधना नहीं चाहता। जो कुछ भी मेरे पास आता है, मैं अपना उसे करूंगा और सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं बबल वर्ल्ड में नहीं रहना चाहता, न खुद के इर्द-गिर्द कोई सीमाएं बांधना चाहता हूं। मैं खुद को हमेशा पुश करता हूं हर तरह के रोल करने के लिए। मैं जिंदगी में काफी महत्वाकांक्षी हूं, मैं अब ओटीटी और फिल्मों में काम करना चाहता हूं।'

GOOGLEADBLOCK

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बोल्ड सीन करने के लिए तैयार हैं, जो कि ज्यादातर ओटीटी सीरीज में होते हैं। उन्होंने कहा, "जब बोल्ड सीन या इंटिमेट सीन करने की बात आती है तो मैं इसे करने में सहज नहीं होता। मैंने वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचा है, मुझे नहीं पता कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूंगा। मुझे भी लगता है कि यह कौन सा प्रोजेक्ट है और इसे कौन बना रहा है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

राज ने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के साथ काम करने की ख्वाहिश जताते हुए कहा- लेकिन अगर मुझे ऑनस्क्रीन एक्शन करने की पेशकश की जाती है, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे वह शैली पसंद है। मैं अपनी ऑनस्क्रीन छवि को बदलना चाहता हूं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाना चाहता हूं।'

ओटीटी चाहता मेहता अनादकट बोल्ड तैयार उल्टा चश्मा टप्पू इंटरव्यू चाहते सीरीज googleadblock बांधना दूंगा tmkoc taarak mehtas tappu raj anadkat refrains bold scenes wants films director
Related Articles