Entertainment

TMKOC : कर्ज में डूब चुके थे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Roshan Singh Sodhi, कर्जदारों से बचने के लिए किया ये काम

Published On July 21, 2022 07:07 PM IST
Published By : Mega Daily News

टीवी जगत के सबसे ज्यादा लंबे चलने वाले शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों का पसंदीदा शो है. यह कॉमेडी सीरियल लगभग 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो की स्टारकास्ट भले ही लंबी-चौड़ी हो लेकिन लोग हर किरदार को खूब पसंद करते हैं. इस शो में शुरू से काम करने वाले एक्टर्स से लेकर जिन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है कि वो भी फैंस के दिलों में बसे हुए  हैं. शो के हर कैरेक्टर के बारे में तो आपको जानकारी होगी लेकिन क्या आप रोशन सिंह सोढ़ी की असल जिंदगी से वाकिफ हैं? 

GOOGLEADBLOCK

मजबूरी में आए थे मुंबई

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हमेशा पार्टी को तैयार और अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करने वाले रोशन सिंह सोढ़ी का असली नाम गुरुचरण सिंह है. गुरुचरण सिंह ने अपने बिंदास अंदाज से शो में जान डाल दी थी. आज भले ही वो शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन जब भी रोशन सिंह सोढ़ी की बात आती है तो सबसे पहले गुरुचरण सिंह का चेहरा ही सामने आता है. लेकिन जिंदगी में इतनी उपलब्धि हासिल करने से पहले बड़ी ही दिक्कतों में थे गुरुचरण सिंह. उन्हें मजबूरी में ही मुंबई आना पड़ा. 

GOOGLEADBLOCK

कर्जदार पड़े थे पीछे

कभी रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने अपने एक लाइव वीडियो में बताया था कि उन्होंने उस वक्त मुंबई का रुख किया था, जब उनके सिर पर बहुत सारे कर्जे चढ़े हुए थे. लोग पैसा मांगने के लिए उनके पीछे पड़े थे. गुरुचरण सिंह को जब कहीं से आस नहीं मिली तो वो मुंबई गए और छह महीने के अंदर उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोल मिल गया.  

शो को कह दिया है अलविदा

शो की शुरुआत से ही गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इसका हिस्सा थे. साल 2013 में उन्होंने शो छोड़ दिया था लेकिन पब्लिक डिमांड की वजह से उन्हें 2014 में वापस आना पड़ा. लेकिन छह साल काम करने के बाद उन्होंने एक बार फिर साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया. इस बार उनकी जगह ली बलविंदर सिंह सूरी (Balwinder Singh Suri) ने, जो बखूबी रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं.  

गुरुचरण लेकिन सोढ़ी मुंबई तारक मेहता उल्टा चश्मा किरदार अलविदा उन्हें उन्होंने लोगों जिंदगी googleadblock tmkoc roshan singh sodhi taarak mehta ka ooltah chashmah debt work avoid debtors
Related Articles