Entertainment

TMKOC : तारक मेहता शो फेन्स के लिए खुशख़बरी, एक साथ हो रही है पुराने टप्पू और नए मेहता साहब की एंट्री!

Published On August 25, 2022 01:37 PM IST
Published By : Mega Daily News

आखिर कौन होगा वो जो सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाएगा.इस सवाल का जवाब बीते काफी वक्त से फंस जानना चाहते थे और अब finally इसका जवाब मिल चुका है. खबरें है कि टीवी और फ़िल्मों में नज़र आ रहे जेनिराज राजपुरोहित सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नज़र आऐंगे. इसके साथ ही अब यह फाइनल हो चुका है की तारक मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है|

GOOGLEADBLOCK

Amazon और Flipkart से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, दनादन खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक

इसके साथ ही जेथालाल की जिंदगी मे उनके नये परम मित्र तारक नज़र आएँगे आपको बीटीये दे की सीरियल मे पुराने तारक मेहता और जेथालाल के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती थी जो सीरियल के साथ साथ शो के सेट प्र भी दिखाई देती थी लेकिन अब तारक मेहता की जगह ले ली है राजपुरोहित ने| इसके अलावा एक ओर बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है थी टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है उनकी जगह अब पुराने टप्पू यानी भव्य गाँधी शो मे एंट्री करने वाले है| फेन्स की भारी डेमांड पर भव्य गाँधी को शो मे वापिस लाने की तैय्यारिया की जा रही है  

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

मेहता सीरियल किरदार राजपुरोहित अलविदा जेथालाल पुराने टप्पू गाँधी उल्टा चश्मा निभाएगाइस जानना चाहते finally tmkoc good news taarak mehta show fans entry old tappu new sahab happening together
Related Articles