Entertainment

TMKOC : इस शख्स की वजह से दयाबेन ने छोड़ा 'तारक मेहता', मेकर्स की हर तरकीब हो जाती है फेल

Published On August 18, 2022 07:34 PM IST
Published By : Mega Daily News

टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को फैंस खूब पसंद करते हैं. इस शो को छोड़कर गईं दयाबेन का लोग आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

GOOGLEADBLOCK

टीवी जगत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में कुछ भी बदलाव होते हैं तो फैंस को पता चल जाता है. इस शो के हर कैरेक्टर को लोगों ने खूब प्यार दिया है. फिर वो चाहे गोकुलधाम का कोई भी परिवार क्यो ना हो. लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जेठालाल की फैमिली पर जाता है, क्योंकि इस परिवार का हर सदस्य एक-दूजे से अलग है और इस परिवार की जान है दयाबेन. लेकिन पिछले कई सालों से दयाबेन शो से गायब है और इसके पीछे की वजह एक शख्स है.

GOOGLEADBLOCK

'तारक मेहता' से मिली पहचान

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. टीवी की दुनिया में दयाबेन का नाम ही काफी है. बीते कई सालों से दयाबेन छोटे पर्दे पर राज कर रही है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले दिशा वकानी ने गुजराती थिएटर और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि दिशा वकानी को असली पहचान सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए ही मिली.

फैंस कर रहे मिस

फिलहाल दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से भी दूरी बना ली है. बीते कई सालों से दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं देखा गया है. माना जाता है कि दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ दिया है. वहीं फैंस आज भी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं. आज भी लोग 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन को मिस करते हैं.

पति लेते हैं फैसले

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दिशा वकानी ने अपने पति मयूर पांडिया की वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ा था. साल 2019 में खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर्स दिशा वकानी को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान दिशा वकानी की जगह असित मोदी से उनके पति ने बात की. मयूर शादी के बाद दिशा वकानी की जिंदगी के फैसले लेने लगे थे. जिसकी वजह से दिशा वकानी और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के बीच गलतफहमी हो गई.

तारक मेहता उल्टा चश्मा वकानी दयाबेन taarak mehta ooltah chashmah परिवार सालों पहचान इंतजार googleadblock tmkoc person dayaben left every trick makers fails
Related Articles