Entertainment

TKSS : कपिल शर्मा शो में जाने पर अक्षय पर भड़के मनोज देसाई, बोले- पब्लिक को बेबकूफ बना रहे हो, वो तो सलमान खान…

Published On March 02, 2023 06:48 PM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही। इस फिल्म को मिलाकर अक्षय ने बैक-टू-बैक 5 फ्लॉप फिल्में दी हैं।

रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, कठपुतली से लेकर राम सेतु और अब सेल्फी तक, उनकी सभी हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है। अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने की जिम्मेदारी खुद अक्षय ने ली है। इसी बीच अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे।

जिस पर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई भड़क गए हैं। कपिल के शो पर बार-बार जाने पर मनोज देसाई ने उल्लू का पट्ठा तक कह दिया है। यहीं नहीं उन्होंने कपिल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कपिल ने अक्षय कुमार को अपनी तरफ से वेक अप कॉल दिया है।

अक्षय कुमार पर भड़के मनोज देसाई

दरअसल अक्षय कुमार की साल में लगभग 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं और वह अपनी हर फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जरुर जाते हैं। इसी को लेकर गेयटी गैलेक्सी के मालिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘बार-बार कपिल शर्मा शो में जाकर आपको मिल क्या रहा है। उल्लू का पट्ठा है वो तो। वो अपना शो चला रहा है, उसे पब्लिक को बेवकूफ बनाना है, पब्लिक को हंसना है। आप क्या घड़ी घड़ी उधर जा रहे हैं? आपका उसमें कुछ इन्वेस्टमेंट है क्या? वो तो सलमान खान का शो है।’

क्या अक्षय कुमार को ये शोभा देता है

मनोज देसाई ने आगे कहा कि ‘आप क्यों जाते हैं कपिल के शो पर? मेरे दोस्तों मेरी पब्लिक ने कितना बोला है अक्षय जी घड़ी-घड़ी उस शो पर जाते हैं, उनको शोभा देता है? अब मैं आपको पूछता हूं। आपको शोभा देता है? कपिल ने उन्हें अपने शो में तीन बार आमंत्रित किया है। कभी तारीफ करता है, कभी कचरा करता है। ये आपको शोभा देता है? कमाल कर रहे हो, क्या हो गया है। आखिर आपको समझ क्यों नहीं आया रहा है।’

अक्षय कुमार फिल्म देसाई फ्लॉप पब्लिक बॉक्स फिल्में फिल्मों प्रमोशन गेयटी गैलेक्सी मालिक उल्लू पट्ठा tkss manoj desai got angry akshay going kapil sharma show said fooling public
Related Articles