Entertainment

अमिताभ बच्चन के घर ऐसे मनाई जाती थी होली, पानी से भरा टब गेट पर रखकर मेहमानों का ऐसे करते थे स्वागत

Published On March 06, 2023 10:20 AM IST
Published By : Mega Daily News

होली का मौका है और दिल में रंग अभी से उड़ने लगे हैं. भले ही घर में कोई बड़ी पार्टी ना हो लेकिन इसके बावजूद ये मौका है परिवार के साथ खान-पीने और जमकर मौज उड़ाने का. अब जब होली पार्टी का जिक्र हुआ है तो यादें ताजा हो उठी हैं बॉलीवुड की होली पार्टी की. जिनमें खूब हंगामा होता था. पार्टी तो आज भी होती थी लेकिन आरके स्टूडियो, यश चोपड़ा और शाहरुख खान की होली की बात ही कुछ और होती थी और इनमें सबसे खास होती थी बच्चन परिवार की होली जिसमे उमड़ता था पूरा का पूरा बॉलीवुड.

ऐसे होता था मेहमानों का स्वागत

बच्चन परिवार की होली पार्टी की एक खास परंपरा थी कि खुद अमिताभ बच्चन गेट पर खड़े होकर सभी मेहमानों का स्वागत करते थे और यही बात उन्हें दूसरों से बड़ा बना देती थी. फिर चाहे इंडस्ट्री का कोई छोटा कलाकार हो या फिर बड़ा अमिताभ बेटे अभिषेक संग गेट पर खड़े रहते और हर आने वाले से सबसे पहले हालचाल पूछते और फिर उन्हें जमकर होली मनाने को कहकर उनका वेलकम करते. लेकिन वेलकम के लिए भी खास इंतजाम था. दरअसल, गेट के पास ही एक बड़ा सा टब होता था जिसे पानी में भरकर रखा जाता था. कहते हैं कि जो भी मेहमान आता तो सबसे पहले उन्हें उसी टब में डुबकी मरवाई जाती थी और फिर होली पार्टी में एंट्री मिलती थी. 

सबका पूरा ध्यान रखते थे बच्चन साहब

खास बात ये थी कि इस पार्टी में किसे क्या चाहिए...कोई इन्जॉय कर रहा है या नहीं. इस बात का पूरा ध्यान खुद अमिताभ बच्चन ही रखते थे. वो हर मेहमान  के पास जाकर पूछते थे कि उन्हें कुछ चाहिए तो नहीं. इसके अलावा वो खुद के गानों पर जमकर डांस करते थे. हालांकि पिछले कुछ सालों से बच्चन परिवार में होली की ग्रैंड पार्टी नहीं हो रही है.

पार्टी बच्चन परिवार उन्हें लेकिन अमिताभ मेहमानों स्वागत पूछते वेलकम मेहमान ध्यान नहीं उड़ने बावजूद holi celebrated amitabh bachchans house welcoming guests keeping tub full water gate
Related Articles