Entertainment

लगातार छह हिट फिल्म का रिकॉर्ड बनाने वाली इस हीरोइन ने 2022 में दी एक के बाद एक चार फ्लॉप फिल्में

Published On December 26, 2022 09:31 AM IST
Published By : Mega Daily News

पूजा हेगड़े उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम करने के साथ साथ तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी बराबरी से काम किया है. जितनी वह हिंदी बेल्ट में जानी जाती हैं, उससे ज्यादा वह साउथ की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल के वर्षों में लगातार छह हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड उनके नाम पर है. जिनमे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु फिल्में भी शामिल हैं. यह फिल्में हैं, अरविंदा समेथा, महर्षि, गद्दालकोंडा गणेश, हाउसफुल4, अला वैकुंठपुरमुलु और मोस्ट एलिजिबल बैचलर. पूजा की यह सारी फिल्में 2018 से 2021 के बीच रिलीज हुई. लेकिन पूजा का लगातार हिट फिल्में देने का सिलिसिला 2022 में थम गया. 2022 में आई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.

फ्लॉप से डिजास्टर तक

2022 में उनकी सबसे पहली फिल्म आई प्रभास के साथ राधे श्याम. जैसा होता है कि टॉप स्टार्स के साथ वाली फिल्मों में हीरोइनों का रोल न के बराबर होता है, वैसा ही इस फिल्म में भी हुआ. इस फिल्म में पूजा हेगड़े का रोल ज्यादा नहीं था. प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद उनकी तेलुगु फिल्म आचार्य आई, जिसने बहुत बड़ी डिजास्टर फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद वह तमिल फिल्म बीस्ट में विजय के साथ दिखाई दी. यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद साल के अंत में आई उनकी हालिया फिल्म सर्कस भी फ्लॉप घोषित होने के कगार पर है. फिल्म का वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 20 करोड़ नेट के आस-पास होने की उम्मीद है. जबकि बजट है 150 करोड़ रुपये. फिल्म को खराब रिव्यू मिले हैं. दर्शक न होने के कारण कई जगहों पर फिल्म के कई शो कैंसल किए जा चुके हैं. कुल मिलाकर पूजा हेगड़े का 2022 काफी बुरा रहा.  इसी फिल्म से रोहित शेट्टी पर भी डिजास्टर फिल्म बनाने का ठप्पा लगा.

उम्मीद 2023 से

उम्मीद पर दुनिया कायम है. यही उम्मीद अब पूजा हेगड़े को भी आने वाले साल से है. 2023 में फिलहाल उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली है. पहली हिंदी में सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान. यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम पर आधारित है, जिसे अप्रैल 2023 में रिलीज किए जाने की संभावना है. वहीं साउथ में पूजा की अगली फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम की होगी, जिसमें वह महेश बाबू के साथ नजर आएंगी. इसकी भी रिलीज डेट फिलहाल अप्रैल 2023 ही बताई जा रही है.

फिल्म फिल्में हेगड़े रिलीज फ्लॉप डिजास्टर उम्मीद तेलुगु हिंदी हीरोइनों फिल्मों ज्यादा मोस्ट लगातार रिकॉर्ड heroine made record six consecutive hit films gave four flop one 2022
Related Articles