Entertainment

इस हीरोइन पर लगा हार्मोनल इंजेक्शन लेकर बड़े होने का आरोप...मां ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया पूरा सच

Published On February 18, 2023 11:49 PM IST
Published By : Mega Daily News

हंसिका मोटवानी पर सालों से हार्मोनल इंजेक्शन लेकर बड़े होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं. खासतौर से उनकी मां को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया. सालों तक दोनों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी और बातें होती चली गईं. लेकिन अब लगभग 10 सालों के बाद हंसिका और उनकी मां ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरा सच बताया है.

हंसिका अपनी वेडिंग मूवी को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में दुल्हन बनीं हंसिका की मैरिज सीरीज लव शादी ड्रामा रिलीज हुई है जिसमें हार्मोन इंजेक्शन को लेकर भी मां-बेटी बात करती दिखती हैं. दरअसल, इस सीरीज के एक हिस्से में हंसिका की मां इस बात से काफी टेंशन में दिख रही हैं मीडिया में कहा जा रहा है कि हंसिका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति से ही शादी की है और बसा-बसाया घर तोड़ा है. जिस पर हंसिका अपनी मां को समझाती हैं कि जिस तरह उन्हें 21 साल की उम्र में भी हार्मोन इंजेक्शन लेने की बात कही गई और इसके लिए उनकी मां को जिम्मेदार ठहराया गया. तब भी इस फालतू बात का सामना किया गया था तो अब भी उसी तरह निपटेंगे. 

हार्मोन इंजेक्श का ये था सच

इसी वीडियो में हंसिका की मां कहती दिख रही हैं कि हम पंजाबी परिवार  हैं जहां लड़कियां समय से पहले ही बड़ी दिखने लगती हैं. लेकिन लोगों के पास दिमाग नाम की चीज नहीं है.दरअसल, कोई मिल गया फिल्म के हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था लेकिन 4 साल बाद ही वो आप का सुरूर में हिमेश रेशमिया के अपोजिट लीड में दिखीं तो लोग देखकर दंग रह गए थे. तब कहा गया था कि हंसिका की मां ने उन्हें जल्दी बड़ा करने के लिए हार्मोन इंजेक्शन दिए हैं और फिर मीडिया में ये बात फैलती ही चली गईं. इस बात को अब तक सच ही माना जाता रहा है.

हंसिका इंजेक्शन हार्मोन सालों लेकिन जिम्मेदार ठहराया चुप्पी दरअसल सीरीज मीडिया उन्हें मोटवानी हार्मोनल खासतौर heroine accused growing taking hormonal injections mother broke silence told whole truth
Related Articles