Entertainment

राजू श्रीवास्तव ने गरीबी में जिस घर को बेचा बाद में उसी घर को खरीदने में खर्च किये कई गुना पैसा

Published On September 22, 2022 12:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

राजू श्रीवास्तव आज एक बड़ा चेहरा हैं लेकिन शुरुआत में उन्होंने काफी बुरे दिन देखे हैं. राजू श्रीवास्तव ने ऐसी मुफलिसी देखी है जिसमें उन्हें ऐसे हालातों का सामना करना पड़ गया कि उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया था. इतनी परेशानियों का सामना करने के बाद भी राजू ने अपना ऐसा नाम कमाया कि फिर उन्होंने अपना ही घर कई गुना ज्यादा कीमत चुकाकर वापस लिया. आइए जानते हैं कि आखिर हुआ क्या.. 

मुफलिसी में बिक गया था Raju का घर

कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव को किनहीं कारणों की वजह से अपना घर बेचना पड़ गया था. कानपुर में ही, उनके एक पड़ोसी बताते हैं कि राजू श्रीवास्तव ने बहुत संघर्ष किया है और उसका एक उदाहरण भी राजू ने बताया. वह कहते हैं कि राजू के पास बहन की शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे और इसलिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ गया था. 

बाद मेंकई गुना ज्यादा पैसा देकर फिर खरीदा था आशियाना

पड़ोसी बताते हैं कि बहन की शादी के लिए राजू श्रीवास्तव को तीन लाख रुपये में घर को बेचना पड़ गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना घर वापस खरीदा और ये उनकी मेहनत और उस मेहनत के फल का प्रतीक है. राजू के पड़ोसी बताते हैं कि जब राजू को पहचान मिली, तो उन्होंने वही घट लगभग 28 से 30 लाख रुपये में वापस खरीदा था. 

Raju Srivastav का अंतिम संस्कार 

बता दें कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार मुंबई या कानपुर में नहीं बल्कि नई दिल्ली में ही होगा. 22 सितंबर, 2022 को दिल्ली के द्वारका में किया जाएगा. 

देश के जाने-माने स्टैन्ड-अप कॉमेडियन और एक्टर, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने एक महीने तक अपनी जान के लिए लड़ने के बाद आज, 21 सितंबर, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि राजू पिछले एक महीने से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें जिम में अचानक बेहोश होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया था. 

श्रीवास्तव उन्होंने उन्हें बेचना कानपुर पड़ोसी बताते खरीदा दिल्ली लेकिन मुफलिसी सामना ज्यादा रुपये मेहनत house raju srivastava sold poverty later spent manifold money buying
Related Articles