Entertainment

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक और अहम किरदार नजर नहीं आएंगे टप्पू शो में, जानिए कौन है वो

Published On December 06, 2022 11:48 PM IST
Published By : Mega Daily News

साल 2008 में टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah chashma) की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर आज तक ये कॉमेडी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ सालों में शो से कई स्टार्स ने किनारा किया है. वहीं, लिस्ट में अब एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'टप्पू' (Tappu) का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. ये खबर उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है. 

नहीं आएंगे टप्पू शो में नजर

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबर आ रही थी कि राज अनादकट 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ने वाले हैं. हालांकि, हर बार राज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताकर टाल दिया. लेकिन इस बार खुद राज अनादकट (Raj Anadkat) ने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- 'समय आ गया है कि अब सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगा दिया जाए. ऑफिशियली अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है.'

मेहता उल्टा एक्टर मीडिया अनादकट छोड़ने तारक चश्मा हालांकि anadkat मशहूर taarak mehta ooltah tappu another important character ka chashmah seen show know
Related Articles