Entertainment
तनुश्री दत्ता के पोस्ट से मचा बवाल कहा- ‘कुछ हुआ तो नाना पाटेकर, उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार’
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट के तहत अपने हाथ हुए शोषण का खुलासा किया था। उन्होंने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया था। पिछले दिनों तनुश्री दत्ता ने कहा कि मीटू मूवमेंट की वजह से उन्हें 'बॉलीवुड माफिया' से लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में एक बार फिर से अपना दर्द बयां किया है। तनुश्री ने इस बार कहा कि अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो उसके लिए नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगे।
शेयर किया लंबा नोट
तनुश्री ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर के साथ लंबा-चौड़ा नोट साझा किया। तनुश्री लिखती हैं, 'अगर मुझे कभी कुछ होता है तो बता दूं कि मीटू के आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील व साथी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगे। कौन हैं बॉलीवुड माफिया? वही लोग जिनके नाम SSR मौत के मामले में बार-बार सामने आए (ध्यान दीजिए कि सभी के पास एक ही क्रिमिनल वकील है।)'
बॉलीवुड माफिया के बायकॉट की मांग
तनुश्री लिखती हैं, 'उनकी फिल्में ना देखें, उनका पूरी तरह से बायकॉट करें। इंडस्ट्री के चेहरों, पत्रकारों के पीछे जाइए जिन्होंने मेरे बारे में फर्जी खबरें फैलाईं। पीआर के लोग भी इसमें शामिल थे। सबके पीछे जाइए। उनकी जिंदगी को नर्क बना दीजिए क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया है। कानून और न्याय भले ही फेल हो गया हो लेकिन मुझे महान राष्ट्र के बरे में पूरा भरोसा है। जय हिंद... बाय। फिर मिलेंगे।'
वापसी का किया था ऐलान
तनुश्री दत्ता आखिरी बार 2010 में पर्दे पर दिखी थीं उसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया। साल 2020 में उन्होंने अपने कमबैक का ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि उनके पास फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर हैं।