Entertainment

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुष्मिता सेन ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया

Published On August 24, 2022 12:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सुष्मिता सेन अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है और वह अपनी बोल्ड डिसीजन को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है| सुष्मिता सेन पिछले कुछ दिनों से अपने लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई थी |

दरअसल हाल ही में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उनके साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और वही सुष्मिता सेन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है| सुष्मिता सेन को खुद से उम्र में बड़े ललित मोदी को डेट करने को लेकर काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था हालांकि सुष्मिता सेन को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुष्मिता सेन अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती है और अपने सभी फैसले भी वह बेबाकी से लेती है|

सुष्मिता सेन जहां पिछले कुछ दिलों से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है वह अब अभिनेत्री में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है दरअसल सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की है और इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही सुष्मिता सेन लगातार चर्चाओं में बनी हुई है| दरअसल सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पहली बार अपने गॉडसन की फोटो शेयर कर सभी को हैरत में डाल दिया है|

बेटे की मां भी है सुष्मिता

सुष्मिता सेन के बारे में ज्यादातर लोगों को यही पता है कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया हुआ है जिनके नाम रिनी और अलीशा है | वही सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती है और उन्हें उनकी बेटियों के साथ कई मौकों पर स्पॉट भी किया जाता है | वही सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां काफी पॉपुलर है हालांकि सुष्मिता सेन के गॉड सन के बारे में शायद ही आप पहले से जानते होंगे| वही सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में अपने परिवार की एक परफेक्ट फैमिली फोटो साझा की है और इस तस्वीर में सुष्मिता सेन की गोद में एक क्यूट सा लड़का बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और यह लड़का कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन का गॉड सन है|

तीन साल का हुआ बेटा

सुष्मिता सेन की इस परफेक्ट फैमिली फोटो में उनकी दोनों बेटियां और उनके गॉडसन सभी एक साथ हंसते खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर बहुत ही प्यारी लग रही है| वही इस तस्वीर में सुष्मिता सेन के बेटे ‘पूचा’ (गॉडसन) से तो लोगों को नजरें हटाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है| आपको बता दें सुष्मिता सेन के बेटे का नाम ‘एमॅड्यूस’ है और अपने बेटे के बर्थडे के मौके पर सुष्मिता सेन ने यह परफेक्ट फैमिली फोटो साझा की है जिसमें पहली बार उनके गॉडसन की झलक देखने को मिली है|

सुष्मिता ने लिखा प्यारा नोट

वहीं अब सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की परफेक्ट फैमिली फोटो ताबड़तोड़ वायरल हो रही है और इस प्यारी सी तस्वीर के साथ सुष्मिता सेन ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है| सुष्मिता सेन ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि , ‘’यह एक महिला की दुनिया है और मैं इसमें पुरुष हूं.’’ मेरे इस हैंडसम, सबसे प्यारे, दयालु और शरारती गॉडसन को तीसरा जन्मदिन मुबारक हो. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं पूचा. हमारी जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए शुक्रिया.’’ गौरतलब है कि तस्वीर में सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहा यह लड़का उनकी दोस्त का बेटा है और सुष्मिता सेन इसे अपना गॉडसन मानती है|

सुष्मिता तस्वीर गॉडसन परफेक्ट फैमिली दरअसल मीडिया इंस्टाग्राम बेटियों दोनों लड़का सुर्खियों पिछले ज्यादा तस्वीरें another shocking revelation personal life shared perfect family photo son sushmita sen made disclosure
Related Articles