Entertainment

सक्सेसफुल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, फैंस और फिल्म जगत गमगीन

Published On March 09, 2023 09:53 AM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) के ट्वीट ने सिनेमा फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. अनुपम खेर ने 9 मार्च की तड़के ट्वीट कर बताया कि एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. सतीश कौशिक (Satish Kaushik Movies) को श्रद्धांजलि देते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था अपने जीते हुए जिगरी दोस्त के बारे में ऐसा लिखेंगे. 

अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि दी

अनुपम खेर ने 9 मार्च की सुबह एक ट्वीट किया जिसने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ सिनेमा फैंस को हिलाकर रख दिया है. अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा, 'जानता हूं मुत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये  बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!' 

कंगना रनौत ने श्रद्धांजलि दी 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बहुत बुरी खबर के साथ सोकर उठी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत सक्सेसफुल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक जी ने बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शख्स थे. फिल्म एमरजेंसी में उनकी डायरेक्टिंग मुझे बहुत पसंद आई है. उनकी याद आएगी, ओम शांति.'

सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट देख इमोशनल हुए फैंस!

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने 7 मार्च को जमकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ होली खेली थी. जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में सीतश कौशिक ने जमकर रंगों के साथ मस्ती की थी. यह उनके आखिरी ट्वीट को देखकर जाना जा सकता है. सतीश कौशिक के अचानक निधन ने सिनेमा जगत को हिलाकर रख दिया है. सतीश कौशिक के इस अचानक निधन का अभी तक कारण सामने नहीं आ सका है.

कौशिक ट्वीट अनुपम बॉलीवुड एक्टर सिनेमा मार्च श्रद्धांजलि अचानक डायरेक्टर satish दुनिया जिगरी दोस्त हिलाकर successful actor director kaushik passes away fans film world inconsolable
Related Articles