Entertainment

सलमान खान: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, मुंबई पुलिस ने सलमान खान को दिया हथियार रखने का लाइसेंस

Published On August 02, 2022 01:46 AM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को मुंबई पुलिस ने हथियार रखने का लाइसेंस जारी कर दिया है। ये आदेश पिछले दिनों अभिनेता और उनके पिता सलीम को पिछले महीने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आया है। एक्टर और उनके पिता ने इन धमकियों के बाद पुलिस आयुक्त विवेक फनसालजर से हथियार रखने की इजाजत मांगी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि खान को क्रॉफर्ड मार्केट में अपने कार्यालय में सीपी से मिलने के कुछ दिनों बाद लाइसेंस दिया गया था।

बता दें कि इस साल मई महीने में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी मिली कि उनका अंजाम भी जाबी गायक सिद्धू मूस वाला जैसा होगा। सिंगर मूसेवाला की 29 मई को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्यों द्वारा मानसा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिश्नोई गिरोह ने 2018 में अभिनेता के खिलाफ इसी तरह की धमकी जारी की थी। पुलिस के अनुसार, सलीम खान के सुरक्षाकर्मियों को धमकी भरा पत्र मिला था, जब वह बैंडस्टैंड सैरगाह पर अपनी मॉर्निंग वॉक पर गए थे। नोट में लिखा था, ' तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर दूंगा।'

मुंबई पुलिस ने इसके तुरंत बाद, पिता-पुत्र की जोड़ी को कथित तौर पर मौत की धमकी जारी करने के लिए  एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दिया। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने भी अपनी जांच तेज कर दी। हालांकि अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है। इस बीच मुंबई पुलिस ने  सुरक्षा के लिए सलमान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली हो। 2018 में जब काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई चल रही थी, तब बिश्नोई ने कथित तौर पर सलमान को धमकी दी थी। बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखने वाला गैंगस्टर काले हिरणों को पवित्र जानवर मानता है और दावा किया कि इस मामले में अभिनेता के शामिल होने से उनके समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 

पुलिस सलमान बिश्नोई मुंबई अभिनेता मामले हथियार लाइसेंस पिछले दिनों महीने मिलने मूसेवाला गिरोह सुरक्षा salman khan receiving death threats mumbai police gave license keep arms
Related Articles