21 सितंबर, 2022 को सुबह-सुबह देश को एक बेहद बुरी खबर मिली कि जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव के देहांत की खबर सुनकर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी है और दिग्गज कॉमेडियन को याद किया है. इन सितारों में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी नाम शामिल है, जो खुद भी एक कॉमेडियन हैं. कपिल राजू को याद करते-करते रो पड़े और बोले, काश एक मुलाकात.. 

Raju Srivastav के निधन पर रो पड़े Kapil Sharma

बता दें कि राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने राजू श्रीवास्तव के साथ एक फोटो शेयर की है, जो उन्हीं के शो, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट की है. तस्वीर के कैप्शन में कपिल शर्मा लिखते हैं कि आज पहली बार राजू श्रीवास्तव ने उन्हें रुला दिया है. 

Kapil बोले- काश एक मुलाकात.. 

अपने कैप्शन में कपिल शर्मा मानो राजू श्रीवास्तव से बात कर रहे हैं. वो लिखते हैं, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई.. काश एक मुलाक़ात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएँगे. अलविदा, ओम् शांति..' कपिल के पोस्ट से साफ दिख था है कि वो बहुत दुखी हैं और उन्हें राजू श्रीवास्तव की मौत का गहरा सदमा लगा है. 

बता दें कि करीब एक महीने पहले राजू श्रीवास्तव को जिम करते समय हार्ट अटैक आया जिसके कारण वो बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया है. पिछले एक महीने से राजू श्रीवास्तव लाइफ सपोर्ट पर थे और अब उनका देहांत हो गया है. 

Trending Articles