Entertainment

राहुल-आथिया को शादी में मिले ऐसे तोहफे की आप दातों तले ऊँगली दबा ले, जाने उन्हें क्या-क्या तोहफे मिले

Published On January 26, 2023 12:47 AM IST
Published By : Mega Daily News

सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गई हैं. क्रिकेटर के एल राहुल के साथ 23 जनवरी को उन्होंने सात फेरे लिए और ये शादी अब तक चर्चा में बनी हुई है. वेडिंग फोटो रह-रहकर सामने आ रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इसके अलावा इस शादी में दूल्हा दुल्हन को जो तोहफे मिले हैं उसे लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्टस की माने तो अथिया और के एल राहुल को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों के गिफ्ट्स मिले हैं. 

किसने दिया क्या-क्या

अगर सेलेब्स के गिफ्ट्स की बात करें तो सलमान खान से लेकर जैकी श्रॉफ तक ने अपने दोस्त सुनील की लाडली पर खूब प्यार लुटाया है. खबरों की माने तो सलमान ने अथिया को लग्जुरियस ऑडी कार गिफ्ट कर दी है. जिसकी कीमत की बात करें तो वो है 1.64 करोड़. वहीं जैकी श्रॉफ सुनील के काफी करीब हैं और वो अथिया को अपनी बेटी ही मानते हैं. लिहाजा शादी में वो लगभग 30 लाख की कीमत की घड़ियां लेकर पहुंचे. अर्जुन कपूर और अथिया ने साथ में मुबारकां फिल्म में काम किया था लिहाजा दोस्त को अर्जुन ने डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिया जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है. 

विराट-धोनी का तोहफा भी चर्चा में

वहीं के एल राहुल को भी शादी में महंगे तोहफे मिले हैं. धोनी ने अपने साथी क्रिकेटर को बाइक गिफ्ट की. उन्हें खुद भी बाइक का काफी शौक है. इसकी कीमत 80 लाख तक बताई जा रही है. वहीं विराट कोहली के गिफ्ट की चर्चा भी खूब हो रही है. खबर है सवा दो करोड़ की कार विराट ने राहुल को गिफ्ट में दी है. शादी के बाद अब सबकी नजरें अथिया के वेडिंग रिसेप्शन पर है लेकिन खबर है कि आईपीएल के चलते अभी वेडिंग रिसेप्शन नहीं हो रहा है.

अथिया गिफ्ट राहुल चर्चा सुनील वेडिंग शेट्टी लाडली क्रिकेटर लेकिन तोहफे गिफ्ट्स सलमान श्रॉफ दोस्त rahul athiya got gift wedding press finger teeth dont know gifts
Related Articles