Entertainment

पापा के स्टाइल और नानी की खूबसूरती की कॉम्बिनेशन हैं कुमार गौरव की बेटी सिया, PHOTO देख फैन्स बोले- इसे कहते हैं ब्यूटी

Published On August 06, 2022 01:37 PM IST
Published By : Mega Daily News

कुमार गौरव अपने टाइम के मशहूर हीरो हुआ करते थे. अपने समय में कुमार गौरव की फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी. साल 1981 में आई फिल्म 'लव स्टोरी' के बाद कुमार गौरव की इमेज चॉकलेटी हीरो की बन गई थी. यह फिल्म यंगस्टर्स को बहुत पसंद आई थी और इसके बाद कुमार गौरव रातों रात स्टार बन गए थे.

GOOGLEADBLOCK

कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की है, जिनसे उन्हें सांची और सिया नाम की दो बेटियां हैं. हाल ही में हमने आपको सांची की फोटो दिखाई थी. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सिया की फोटो लेकर आए हैं. सिया लुक्स के मामले में अपने पापा और नानी पर गई हैं. 

GOOGLEADBLOCK

बता दें, कुमार गौरव की बेटी सिया कुमार ने साल 2019 में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ एक निजी समारोह में शादी रचाई थी. संजय दत्त अपनी पूरी फैमिली के साथ सिया की शादी अटेंड करने पहुंचे थे. उस दौरान सिया की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिस पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था. वे तस्वीरों के सामने आने के बाद सिया की खूबसूरती के कायल हो गए थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने सिया की खूबसूरती को देखते हुए लिखा है, "इसे कहते हैं ब्यूटी". बहुत लोगों को पता नहीं है कि सिया के पापा कुमार गौरव अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं.

वहीं कुमार गौरव रिश्ते में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीजा लगते हैं. उन्होंने नम्रता दत्त से शादी रचाई है. लव स्टोरी के अलावा कुमार गौरव नाम, तेरी कसम, रोमांस, लवर्स  जैसी अन्य फिल्मों में भी नजर आए हैं. साल 1981 में लव स्टोरी की सक्सेस के बाद उन्होंने 1984 में नम्रता दत्त से शादी कर ली थी. 

कुमार नम्रता फिल्म googleadblock सांची मीडिया खूबसूरती अभिनेता उन्होंने स्टोरी मशहूर फीमेल फॉलोइंग चॉकलेटी papas style grandmothers beauty combination kumar gauravs daughter siya fans said
Related Articles