Entertainment
OMG बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हुए कोरोना से संक्रमित
अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अक्षय ने एक ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल जाने वाले थे. ऐसे में अब वह नहीं जा पाएंगे. वह एआर रहमान, शेखर कपूर, पूजा हेगड़े और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने जाने वाले थे. अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह काफी उत्सुक थे. फिलहाल वह आराम करेंगे. उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
ट्वीट कर क्या लिखा :
कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई 2022 से शुरू होगा. अक्षय ने कहा कान्स 2022 में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था. यह दुखद है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभी आराम करूंगा. अनुराग ठाकुर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. असल में बहुत मिस करूगा.