Entertainment

TMKOC में हुई नई एंट्री : शो को मिले नए तारक मेहता, शैलेष लोढ़ा को सचिन श्रॉफ ने किया रिप्लेस!

Published On September 13, 2022 12:53 PM IST
Published By : Mega Daily News

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेष लोढ़ा ने ये शो छोड़ दिया है। अब हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने शो के लिए शैलेष का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। कहा जा रहा है कि शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं।

सचिन ने शुरू कर दी है शो की शूटिंग

शो के करीबी सूत्रों का कहना है कि सचिन दो दिन से शो की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक सचिन की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तारक मेहता के रोल में सचिन श्रॉफ ऑडियंस को कितने पसंद आते हैं।

GOOGLEADBLOCK

आखिरी बार 'आश्रम' में नजर आए थे सचिन

सचिन इंडियन टेलीविजन की फेमस पर्सनैलिटीज में से एक हैं और उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। उन्हें आखिरी बार ओटीटी प्रोजेक्ट 'आश्रम' और टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' देखा गया था।

GOOGLEADBLOCK

शैलेष 14 साल से शो में आ रहे थे नजर

शैलेष की बात करें तो वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में करीब 14 साल से काम कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेष अपने कॉन्ट्रैक्ट से नाखुश थे। साथ ही वो मेकर्स की इस बात से भी नाखुश थे कि वो उनकी डेट्स को सही तरीके से यूज नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि मेकर्स ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं माने।

ये सेलेब्स छोड़ चुके हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

शो को इससे पहले दिशा वकानी (दया भाभी), जिल मेहता (सोनू), निधि भानुशाली (सोनू), भव्य गांधी (टप्पू), मोनिका भदौरिया (बावरी), गुरुचरण सिंह (सोढ़ी), लाल सिंह मान (सोढ़ी), दिलखुश रिपोर्टर (रोशन) सोढ़ी), नेहा मेहता (अंजली भाभी) अलविदा कह चुकी हैं। घनश्याम नायक (नट्टू काका) का पिछले साल निधन हो गया था। वहीं, कवि कुमार आजाद (डॉ. हाथी) का 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

मेहता शैलेष तारक उल्टा चश्मा मेकर्स भूमिका मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक श्रॉफ शूटिंग googleadblock आखिरी आश्रम new entry tmkoc show got taarak mehta shailesh lodha replaced sachin shroff
Related Articles