Entertainment

'धक-धक गर्ल' की लवस्टोरी: इस क्रिकेटर के लिए धड़कता था 'धक-धक गर्ल' माधुरी का दिल

Published On March 19, 2023 11:25 PM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने  90 के दशक में अपनी अदाओं और अदाकारी का ऐसा जादू चलाया कि आज भी उनके लाखों-करोड़ों चाहनेवाले हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Movies) ने अपने करियर की पीक पर सिर्फ दौलत और शोहरत नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां...एक दौर था जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Husband) का नाम क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) के साथ खूब जुड़ा था. ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस इतनी दीवानी थीं अपना सबकुछ छोड़ अजय के साथ सेटल हो जाना चाहती थीं लेकिन कभी परिवार तो कभी हालातों ने दोनों को एक नहीं होने दिया...

कैसे शुरू हुई माधुरी और अजय की लव स्टोरी?

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Love Story) और अजय जडेजा (Indian Cricketer Ajay Jadeja) की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थीं. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वह दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं लगा. ऐसा कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि माधुरी ने अजय के लिए फिल्मों में सिफारिशें तक लगाना शुरू कर दिया था. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया. 

कैसे टूटा माधुरी-अजय का रिश्ता?

अजय जडेजा (Madhuri Dixit and Ajay Jadeja) एक शाही परिवार से वास्ता रखते हैं. वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Love Affairs) एक सामान्य परिवार से थीं, ऐसे में क्रिकेटर का परिवार नहीं चाहता था कि माधुरी उनके घर की बहू बनें. परिवार माधुरी (Madhuri Dixit First Film) को एक्सेप्ट करता उससे पहले ही अजय जडेजा पर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग के आरोप लग गए. इस मामले के बाद क्रिकेटर पर पूरे पांच साल का बैन लग गया, ऐसे में अब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Marriage) का परिवार भी दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गया. बता दें, दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार नहीं किया.

माधुरी madhuri dixit दीक्षित परिवार दोनों जडेजा क्रिकेटर jadeja एक्ट्रेस लेकिन दोस्ती रिश्ता रिश्ते बॉलीवुड lovestory dhak girl madhuris heart used beat cricketer
Related Articles