Entertainment

कौन बनेगा करोड़पति : शो के बीच कंटेस्टेंट के शर्टलेस होने पर शॉक्ड हो गए अमिताभ बच्चन

Published On August 28, 2022 01:51 AM IST
Published By : Mega Daily News

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का हर सीजन यादगार होता है.  हर सीजन में फैंस का एक्साइटमेंट ना केवल शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन से मिलने का होता है बल्कि हॉट सीट पर बैठकर पैसे कमाने का भी होता है. इस बार हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट का नाम अमिताभ बच्चन ने जैसे ही अनाउंस किया तो शो का पूरा माहौल ही बदल गया. इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि हॉट सीट का एक्साइटमेंट हद से ज्यादा है.

नाम अनाउंस होते ही उतारी शर्ट

केबीसी (KBC 14) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अमिताभ बच्चन पहले और तेज जवाब देने वाले कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस करते हैं. अमिताभ बच्चन के नाम अनाउंस करते ही, हॉट सीट पर जाने की इस कंटेस्टेंट को इतनी ज्यादा खुशी होती है कि वो अपनी शर्ट उतार देता है. इसके बाद वो शो के पूरे सेट पर शर्ट को उतारकर घूमता है. इस कंटेस्टेंट का नाम विजय गुप्ता है. 

शॉक्ड हो गए अमिताभ बच्चन

विजय गुप्ता को ऐसा करते देख अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शॉक्ड हो जाते हैं और हंसने लगते हैं. इसके बाद वो विजय गुप्ता से कहते हैं- आप शर्ट पहन लीजिए. मुझे शक है कि आपके और वस्त्र कहीं उतर ना जाएं. बिग बी के कहने के बाद विजय गुप्ता सेट के अंदर चले जाते हैं और वहां जाकर शर्ट पहनने लगते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन सेट के अंदर जाते हैं और विजय गुप्ता को बाहर बुलाते हैं.

कोविड पॉजिटिव हैं अमिताभ बच्चन

कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन को तीसरी बार कोविड हुआ है. फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं. अमिताभ बच्चन के कोविड पॉजिटिव होने से शो के आने वाले एपिसोड कैसे शूट होंगे इसे लेकर चिंता बनी हुई है

अमिताभ बच्चन गुप्ता कंटेस्टेंट अनाउंस वीडियो कोविड amitabh bachchan एक्साइटमेंट मीडिया वायरल ज्यादा शॉक्ड पॉजिटिव kaun banega crorepati shocked contestants go shirtless shows
Related Articles