Entertainment

जेठालाल ने दया को वापस लाने की ठान ली है, दया के लिए अनशन करेंगे जेठालाल

Published On September 21, 2022 01:14 AM IST
Published By : Mega Daily News

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन अहमदाबाद जा बैठी हैं और ऐसी जा बैठीं कि आने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उन्होंने वापस लाने की लाख कोशिशें हो चुकी हैं लेकिन इस बार वो वापसी के मूड में नहीं है. शो के दर्शक तो इससे निराश हैं ही लेकिन दयाबेन के गोकुलधाम में ना होने का सबसे ज्यादा असर पड़ा है जेठालाल पर जिन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भई...दयाबेन के जाने से उनकी तो मानो दुनिया ही सूनी हो गई है. लेकिन अब जेठालाल ने अपनी दया को वापस लाने की ठान ली है. 

दया के लिए अनशन करेंगे जेठालाल

जी हां....खबर है कि जेठालाल के पास अब दयाबेन को लाने का कोई चारा नहीं बचा है. लिहाजा अब वो ऐसा कदम उठाने वाले हैं कि चाहे ना चाहे दयाबेन को गोकुलधाम सोसायटी में आना ही होगा। जेठालाल अब अपनी दया के लिए अनशन पर बैठने वाले हैं. हाल ही में शो के निर्माता असित मोदी ने खुद ये रिवील किया कि दयाबेन को वापस लाने के लिए जेठालाल खाना-पीना तक छोड़ने वाले हैं जिसके बाद दया को वापस आना ही होगा. 

जल्द होने जा रही है दयाबेन की वापसी

ये बात तय है कि दिशा वकानी फिलहाल शो में वापसी नहीं करेंगी और उनके इंतजार में मेकर्स ने 5 साल निकाल दिए हैं. हालांकि अभी भी दिशा की वापसी का इंतजार मेकर्स को हैं लेकिन उन्होंने नई दयाबेन की तलाश भी शुरू कर दी है. उनकी वापसी के लिए कहानी तैयारी की जा चुकी हैं, इतने समय के बाद उनकी शो में कैसे एंट्री होगी ये बात तय हो चुकी है लेकिन सिर्फ इंतजार है तो सही दया के मिलने का. जिसके लिए ऑडिशन जारी है. जैसे ही सही और सटीक चेहरा मिल जाएगा वैसे ही शो में दयाबेन के किरदार की वापसी हो जाएगी.

दयाबेन वापसी जेठालाल लेकिन इंतजार उन्होंने गोकुलधाम ज्यादा जिसके मेकर्स मेहता उल्टा चश्मा अहमदाबाद बैठीं jethalal determined bring daya back fast mercy
Related Articles