Entertainment

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का यह तोहफा फैन्स को जरूर पसंद आएगा, जानिए क्या है तोहफा

Published On April 23, 2022 10:11 AM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आमिर ने कैमरे के सामने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, उन्होंने ये खुलासा नहीं किया है कि वह क्या तोहफा देने वाले हैं. 

फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज

आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आमिर खान कुछ लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. वह बैटिंग कर रहे हैं और बाकी लोग फील्डिंग. आमिर एक शॉट मारते हुए कैमरे के सामने आते हैं और कहते हैं, '28 अप्रैल को मैं तुम लोगों को एक कहानी सुनाने वाला हूं'. आमिर की इस बात पर सभी लोग 'ओके सर' कहते हैं.

फैंस लगाने लगे ऐसे कयास

इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) अपनी जगह पर जाकर खड़े हो जाते हैं. वह एक और बॉल को बैट से हिट करते हैं. फिर वह पूछते हैं, 'आईपीएल में कोई चांस है क्या'? आमिर खान के इस वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह 28 अप्रैल को अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर या फिर टीजर लॉन्च कर सकते हैं.

ट्रेलर या टीजर होगा रिलीज? 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछा, '28 को लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आ रहा है क्या?' दूसरे ने पूछा, 'आमिर हर चीज में अच्छे हैं. क्या आ रहा है? टीजर या ट्रेलर?' वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया, 'नई फिल्म का ऐलान?' खैर ये तो 28 अप्रैल को ही पता चलेगा कि आमिर खान (Aamir Khan) क्या कहानी सुनाने वाले हैं और फैंस के उनका क्या सरप्राइज होगा. 

इस दिन रिलीज होगी आमिर की फिल्म

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आएंगी. इसके अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी. 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.

फिल्म aamir khan चड्ढा रिलीज सरप्राइज वीडियो अप्रैल ट्रेलर कैमरे सामने लोगों कहानी सुनाने कमेंट bollywood superstar give gift fans know definitely like
Related Articles