Entertainment

Bollywood : शादी के 20 साल बाद पत्नी से लिया तलाक, 15 साल छोटी हसीना पर आया दिल, फिर Arjun Rampal बने बिन ब्याहे पिता

Published On August 05, 2022 08:35 PM IST
Published By : Mega Daily News

बॉलीवुड एक्टर Arjun Rampal ने अपने फिल्मी करियर में बहुत कम फिल्में की हैं और चुनिंदा फिल्में करने के बावजूद अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है, लेकिन अर्जुन जितना फेमस अपनी निजी जिंदगी को लेकर हैं उतना वो अपनी एक्टिंग के लिए भी नहीं हैं. अर्जुन रामपाल ने अपने लुक्स से लाखों हसीनाओं को अपना दीवाना बनाया था. करियर में सफल होने से पहले ही उन्होंने खुद से कुछ साल बड़ी सुपरमॉडल और पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया के साथ घर बसा लिया था.

GOOGLEADBLOCK

शादी टूटने के बाद गर्लफ्रेंड संग बनाया रिश्ता

एक्टर ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की फिर अर्जुन दो खूबसूरत बेटियों के मायरा और माहिका पिता बने. लेकिन Arjun Rampal की यह शादी 20 साल ही चल पाई और फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर लिया. मेहर से तलाक लेने के बाद अर्जुन को दक्षिण अफ्रिका की मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रेड्स से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. इस रिश्ते के कुछ समय बाद ही गैब्रिएला अर्जुन के बच्चे की मां बन गईं, जिसका नाम एरिक है. लेकिन खास बात ये है कि गैब्रिएला और अर्जुन की शादी नहीं हुई है.

गैब्रिएला के संग रिलेशनशिप में आने के बाद Arjun Rampal बहुत कम पब्लिक में नजर आते हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहते हैं. अगर आप उनके इंस्टाग्राम पर एक नजर डालेंगे तो पाएंगे कि अर्जुन अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं. आए दिन एक्टर अपनी बेटियों और बेटे के साथ घूमने जाते हैं.

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो पिछली बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आए थे. लेकिन ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद वो फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में नजर आने वाले हैं. साथ ही वो फिल्म ‘नास्तिक’ की शूटिंग भी कर रहे हैं.

अर्जुन लेकिन एक्टर गैब्रिएला फिल्म arjun rampal करियर फिल्में बनाया जेसिया बेटियों दोनों प्यार बॉलीवुड bollywood divorced wife 20 years marriage 15 younger hasina got heart became unmarried father
Related Articles