Entertainment

Bollywood Actress प्रीति जिंटा को याद आए पुराने दिन, शेयर की पहले IPL मैच की फोटो, कहा- मुझे क्रिकेट का बुखार था

Published On July 11, 2022 04:52 PM IST
Published By : Mega Daily News

भारतीयों पर दुनियाभर में क्रिकेट की खुमारी देखने को मिलती है. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है हालांकि भारतीयों के दिलों में ख़ास जगह क्रिकेट ने बनाई है. क्रिकेट यहां लोगों की आत्मा में बसता है. इस खेल के साथ लोग भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं. हिंदी सिनेमा के भी ढेरों सेलेब्स को क्रिकेट से प्यार है. क्रिकेट को पसंद करने वाले भारतीय कलाकारों में मशहूर और खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है. चाहे अब प्रीति जिंटा फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है हालांकि वे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं. अक्सर कुछ न कुछ वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

GOOGLEADBLOCK

बॉलीवुड से प्रीति एक लंबे अरसे से दूर है. हिंदी सिनेमा में अपने समय में उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाया है. प्रीति जिंटा क्रिकेट की भी बहुत शौकीन है. बता दें कि वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL टीम पंजाब किंग्स की सह मालकिन भी है. प्रीति जिंटा को कई मौकों पर IPL मैच के दौरान अपनी टीम पंजाब को चीयर करते हुए देखा गया है. प्रीति जब अपनी टीम के मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहती हैं तो वे आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं. प्रीति ने हाल ही में एक पुरानी तस्वीर साझा करके बताया है कि उन्हें क्रिकेट का बुखार हो गया था.

GOOGLEADBLOCK

इंस्टाग्रामम पर प्रति काफी सक्रिय रहती है. इंस्टा पर उन्हें लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करने वाली प्रीति ने इस बार अपनी सालों पुरानी तस्वीर साझा की है जो कि IPL मैच की है. ख़ास बात यह है कि यह उस समय की फोटो है जब प्रीति ने पहली बार IPL मैच देखा था. इस तस्वीर के साथ प्रीति ने एक कैप्शन भी दिया है. प्रीति ने कैप्शन में लिखा है कि, ”यह उस समय की बात है, जब उन्‍होंने फिल्‍मों से ब्रेक लिया और उन पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ था. उस वक्‍त वह बेहद उत्‍साहित होने के साथ ही नर्वस भी थीं. मेरा पहला आईपीएल मैच. कितनी अविश्वसनीय यात्रा रही है”.

GOOGLEADBLOCK

आप देख सकते है कि प्रीति इसमें काफी मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स की जर्सी पहन रखी है. उनकी कातिलाना मुस्काना और खूबसूरती पर फैंस जान छिड़क रहे हैं. प्रीति की इस तस्वीर को इंस्टा पर उनके हजारों चाहने वालों ने पसंद किया है. वहीं फैंस खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने प्रीति की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”मैंने सिर्फ उनकी वजह से आईपीएल मैच देखना शुरू किया’. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”हम आपके और आपकी टीम के साथ हैं”. एक यूजर ने लिखा कि, ” प्रीति पर गर्व है और हमेशा प्‍यार व सपोर्ट उनके साथ है”. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, ”हम आपकी मुस्कान में देख सकते हैं”.

प्रीति क्रिकेट तस्वीर जिंटा मीडिया googleadblock पंजाब भारतीयों हालांकि लोगों हिंदी सिनेमा सक्रिय अक्सर पोस्ट bollywood actress preity zinta remembered old days shared photo first ipl match said cricket fever
Related Articles